scriptयोगी सरकार का एलिवेटेड रोड बना स्विमिंग पूल, देखें तैरती गाड़ियों के नजारें | Elevated Road in Ghaziabad heavily waterlogged due to heavy rains | Patrika News

योगी सरकार का एलिवेटेड रोड बना स्विमिंग पूल, देखें तैरती गाड़ियों के नजारें

locationगाज़ियाबादPublished: Jul 26, 2018 01:27:52 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड पर भरा पानी

ghaziabad

योगी सरकार का एलिवेटेड रोड बना स्विमिंग पूल, देखें तैरती गाड़ियों के नजारें

गाजियाबाद। मुंबई, असम और चेन्नई में भारी बारिश के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली और पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश लोगों के ऊपर कहर बनकर टूटी है। नोएडा, गाजियाबाद में सड़कों से लेकर लोगों के घरों में पानी भर गया। जगह-जगह जलभराव से आलम ये है कि लोगों को ऑफिस पहुंचने के लिए घंटों जाम के झाम में जूझना पड़ा। वहीं देश की सबसे लंबी एलिवेटेड रोड भी इस बारिश का शिकार हो गई। गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड स्विमिंग पूल में बदल गया है।
करोड़ों की लागत से बनी देश की सबसे लंबी रोड का नजारा देख कर आप दंग रह जाएंगे। एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के समय तमाम दावे किए थे। लेकिन इतनी ऊंचाई पर बनने के बावजूद इस रोड की हालत जो है वो हैरान करने वाली है। बारिश की वजह से इस पर जलभराव की स्थिति आ गई है। गाड़ियां इस पर नाव की तैरते हुए निकल रही हैं। दरअसल सुबह से हो रही घनघोर बारिश ने सरकार के दावों की पोल खोल दी।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड के फ्लाईओवर पर पानी भर गया। जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा। जहां लोग जल्दी पहुंचने के लिए इस रोड का सहारा ले रहे थे वहीं इस पर आते ही लोगों की मुसिबत कम होने के बजाय और बढ़ गई। वहीं इस बारिश के बाद एनएच 24 पर कई किलोमीटर तक सड़क पर पानी भर जाने से जाम लग गया। गाजीपुर मोड़ पर सुबह सुबह भारी जाम लगने से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
ghaziabad
आपको बता दें कि गुरुवार सुबह से ही काले बादल जमकर बरस रहे हैं। दो महीने के इंतजार के बाद जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं इस आसमानी आफत अपने साथ कई मुसिबतें लेकर आई। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के लिए बारिश के लिए एडवाइजरी जारी की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो