
गाजियाबाद. अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही गाजियाबाद जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से 'स्वस्थ' हो जाएगी। दरअसल, सांसद वीके सिंह की तऱफ से पांच हॉस्पिटल के लिए दिए गए प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है। इससे जनपद में पांच हॉस्पिटल के बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। इतना ही नहीं विभाग ने अलग-अलग जगहों पर इन अस्पतालों के लिए जमीन भी ढूंढ ली है। यह पांच नए अस्पताल 30 बेड से लेकर 100 बेड तक के होंगे। इन जगहों पर बनेंगे हॉस्पिटल...
जिन पांच जगहों पर हॉस्पिटल बनेगें उनमें चार का नाम तय हो गया है और जल्द ही पांचवें स्थान का भी नाम फाइनल हो जाएगा। जिन चार जगहों के नाम तय हो चुके हैं उनमें राजनगर एक्सटेंशन, विजयनगर, लोनी और भोजपुर ब्लॉक शामिल हैं। वहीं, खोड़ा और साहिबाद में से एक जगह का नाम फाइनल होना बाकी है। जानकारी के मुताबिक, लोनी में करीब 218 हेक्टेयर भूमि की पहचान की गई है, जहां 100 बेड का एक संयुक्त अस्पताल तैयार होगा। इसी तरह एक संयुक्त अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन के पास भी बनाया जाएगा। वहीं, भोजपुर में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा। इसके अलावा विजयनगर में 50 बेड का अस्पताल बनाए जाने की योजना है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए जमीन तय कर ली है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि जिले में पांच नए अस्पताल बनाने पर मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही अस्पताल बनाने का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए शासन स्तर से दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।
सांसद ने सीएम को सौंपा था लेटर
Updated on:
13 Sept 2017 04:21 pm
Published on:
13 Sept 2017 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
