
नोएडा. यूपी रोडवेज की बसों में भी अब ट्रेनों की तर्ज पर आप खाना आर्डर कर सकते हैं। दरअसल, अभी इस योजना का दिल्ली आनंद विहार डिपो से जेवर एयरपोर्ट रूट पर ट्रायल चल रहा है। ट्रायल सफल रहा तो मार्च में इस योजना को पूर उत्तर प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके लिए रोडवेज की ओर मील्स आॅन रोड एप शुरू किया गया है, जिसे डाउनलोड कर यात्री बस में बैठे बैठे खाना या स्नैक्स आर्डर कर सकते हैं।
साहिबाबाद रीजन के आरएम पीके बोस ने बताया कि बस में सफर करने वाले पैसेंजर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले उन्हें अपने मोबाइल फोन पर प्ले स्टोर से मील्स आॅन रोड एप डाउनलोड करना होगा। एप ओपन करने पर पैसेंजर अपने रूट पर पड़ने वाले यूपी रोडवेज के ढाबों की सूची के साथ उनके मेन्यू देखकर आर्डर बुक कर सकते हैं। पैसेंजर के खाना बुक करते ही ढाबा संचालक को आर्डर मिल जाएगा। इसके बाद जैसे ही बस उस स्टॉपेज पर पहुंचेगी तो पैसेंजर को उनका खाना तैयार मिलेगा। वहीं ढाबे पर बस पहुंचते ही रोडवेज कंट्रोल रूम को बस के पहुंचने का पता चल जाएगा। इससे पैसेंजर्स का समय भी बचेगा और बस से उतरने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
पीके बोस ने बताया कि फिलहाल इस सुविधा को शुरू करने के लिए दिल्ली से लखनउ रूट पर कुछ ढाबों को चिन्हित किया है। दिल्ली से आनंद विहार डिपो से इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जेवर डिपो के पास के ढाबे पर यह सुविधा दी जा रही है।
Published on:
23 Feb 2018 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
