
गाजियाबाद. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना को बेअसर करने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में पुलिस की मौजूदगी में बसों को रुकवा कर उसे सैनिटाइज किया गया। यही नहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधनों पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। मौके पर एसडीएम खालिद अंजुम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन और पुलिस लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए। लोनी में लोकल रूट की बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में यहां सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो गया था। इसलिए पुलिस के सहयोग से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों का सैनिटाइजेशन किया गया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है । सभी लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन्होंने कहा सरकार की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो तो निश्चित तौर पर इस खतरनाक वायरस से जीत सकते हैं।
Published on:
21 Mar 2020 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
