24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के खौफ के बीच सड़क से जा रही बस को पुलिस वालों ने अचानक रोककर किया यह काम

लोनी इलाके में पुलिस की मौजूदगी में बसों को रुकवा कर उन्हें किया गया सैनिटाइज

less than 1 minute read
Google source verification
bus.jpg

गाजियाबाद. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है। देश में कोरोना को बेअसर करने के लिए हर तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद के लोनी में पुलिस की मौजूदगी में बसों को रुकवा कर उसे सैनिटाइज किया गया। यही नहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के दूसरे साधनों पर भी सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराया गया। मौके पर एसडीएम खालिद अंजुम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन और पुलिस लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए। लोनी में लोकल रूट की बसों में काफी भीड़ देखी जा रही है। ऐसे में यहां सैनिटाइजेशन बहुत जरूरी हो गया था। इसलिए पुलिस के सहयोग से पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों का सैनिटाइजेशन किया गया।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर फैल रही दहशत के बीच प्रभारी मंत्री ने जिला अस्पताल पहुंचकर किया ऐसा काम

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए लोनी के एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सभी लोगों को जागरूक होने की बेहद आवश्यकता है । सभी लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए, उन्होंने कहा सरकार की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सभी लोग इसके प्रति जागरूक हो तो निश्चित तौर पर इस खतरनाक वायरस से जीत सकते हैं।