
molesting
गाजियाबाद। राजेंद्र नगर चौकी क्षेत्र के वृदांवन गार्डन में 11 वर्षीय बच्ची के साथ एक स्कूल वैन के शराबी चालक के द्वारा सरेराह छेड़छाड़ किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की जानकारी होने पर परिजन व पड़ोसी लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया जहां आरोपी चालक की नौकरी करता था। हंगामा देख स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया। लोगों ने आरोपी को घेर लिया और उसकी पिटाई की। पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भीड़ को चकमा देकर फरार हो गया।
उधर सीओ साहिबाबाद डा. विपिन ताड़ा का कहना है कि पुलिस फरार आरोपी चालक की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वृंदावन गार्डन निवासी बच्ची अपनी तीन सहेलियों के साथ शाम करीब साढे सात बजे डांस क्लास से घर लौट रही थी। तीनों बच्चियों के साथ उनकी मम्मियां भी थीं। दो लड़कियां आगे अपनी मम्मियों के साथ चल रही थीं। वहीं पीड़िता अपनी मम्मी के पीछे चल रही थी।
जैसे ही वह एक स्कूल के पास पहुंची तो उसी स्कूल का वैन का चालक नशे की हालत में आया और बच्ची को पकड़ लिया। शराबी चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर बच्ची ने शोर मचा दिया। बच्ची की मां ने चालक को पकड़ लिया। इसी बीच कालोनी के लोगों ने चालक की धुनाई कर दी। हंगामे के दौरान मौका पाकर आरोपी चालक भाग निकला।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
