8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल बाद गाजियाबाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 50 हजार का पव्‍वा, पुलिस के सामने रोने लगा और फिर…- देखें वीडियो

गाजियाबाद की कविनगर पुलिस की शिकंजे में आया 13 साल फरार 50 हजार का इनामी बदमाश

less than 1 minute read
Google source verification
Ghaziabad News

13 साल गाजियाबाद पुलिस के हत्‍थे चढ़ा 50 हजार का पव्‍वा, पुलिस के सामने रोन लगा और फिर...- देखें वीडियो

गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अशोक उर्फ पव्वा को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 13 साल से फरार चल रहा था। साहिबाबाद में भी उसने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। यही नहीं कई अन्य मामलों में भी यह पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में छुपकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें:महिला के इस लाइव मर्डर की वीडियो को देखकर कांप जाएगी आपकी रूहग

13 साल बाद आया पुलिस की शिकंजे में

आखिरकार 13 साल बाद 50 हज़ार का इनामी बदमाश अशोक उर्फ पव्वा पुलिस के शिकंजे में आ ही गया। लंबे समय से वह पश्चिमी यूपी की पुलिस को झांसा दे रहा था। गाजियाबाद की कवि नगर पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार किया है। 13 साल तक वह अलग-अलग नाम बदलकर छुपकर रह रहा था। नाम बदलने की वजह से इसका पता नहीं लग पा रहा था। आखिरकार 13 साल बाद पुलिस को कामयाबी मिली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: शामली में महिला के लाइव मर्डर की तस्‍वीरें देखकर कांप जाएंगे आप

हाइट कम होने के बाद कारण पड़ा यह नाम

एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है क‍ि आरोपी की हाइट कम है, इसलिए उसका नाम अशोक उर्फ पव्वा पड़ा था। हाइट छोटी होने के बावजूद यह बड़े-बड़े बदमाशों का भी सरगना बनने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी रोने लगा। पुलिस को उम्मीद है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद इसका गैंग भी जल्द पुलिस के शिकंजे में होगा। अब तक इसने दर्जनों लूटपाट व डकैती की वारदातों को पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर में अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: Video: एमिटी यूनिवर्सिटी में गार्ड स्‍टूडेंट्स को सप्‍लाई कर रहे थे आपत्तिजनक सामान, पुलिस भी रह गई हैरान


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग