22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरीः निगम के संविदा कर्मियों व टीचरों की बढ़ेगी सेलरी

20 लाख से बदलेगी गौशाला की हालत

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Jul 14, 2016

Primary Teacher

Primary Teacher

गाजियाबाद।
निगम में गुरुवार को सभी वार्डों के पार्षदों के साथ महापौर आशु वर्मा, नगर आयुक्त अब्दुल समद, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा और संपत्ति कर अधिकारियों ने बोर्ड बैठक की। बैठक में शहर के विकास से संबन्धित 94 प्रस्तावों को रखा गया। इस पर पार्षदों की राय ली गई। बोर्ड बैठक में तय किया गया कि निगम के संविदा कर्मचारियों और निगम के स्कूलों के अध्यापकों की सेलरी को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कनावनी समेत शहरी क्षेत्रों में आने वाले गांवो को निगम सीमा में शामिल किया जाएगा। ताकि उनका अच्छे से डेवलपमेंट हो सके।


निगम में संविदा कर्मचारी और निगम के अध्यापकों की सेलरी को बढ़ाए जाने के
प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इसे सबने पास कर दिया। इस दौरान मनोनीत पार्षद
सुखपाल यादव ने संविदा कर्मचारियों के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि
निगम में कुछ संविदा कर्मचारी कागजों में काम करके अपनी सेलरी ले रहे हैं।
सदन ने मामले की जांच किए जाने के बाद में संविदा कर्मचारियों की सेलरी
15300, आउट सोर्स से मिलने वाले कर्मचारियों की कम से कम सेलरी निर्धारण
किए जाने पर अपनी मुहर लगाई।




निगम की सीमा में शामिल होंगे गांव


वहीं, शहरी सीमा में आने वाले गांवों को निगम की सीमा में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को सभी पार्षदों ने अपनी सहमति जताई। इस पर पार्षद राजेन्द्र त्यागी ने सुझाव देते हुए कहा कि पहले गांव में एमएलसी की जमीन, तालाब और डेवलपमेंट के कार्यों के हालात का जायजा लिया जाना चाहिए। राय को मानते हुए मेयर ने संपत्ति अधिकारियों के साथ में एक कमेटी गठित किए जाने के आदेश दिए।


20 लाख से बदलेगी गौशाला की हालत

मानसून से पहले ही गौशाला अंडरपास के हालात में सुधार होने की संभावना है। पार्षद धीरेन्द्र यादव ने सदन में चर्चा करते हुए समस्या से सभी को रूबरू कराया। इस पर मेयर आशु वर्मा ने बताया कि अवस्थापना निधि के 20 लाख रुपये से गौशाला अंडरपास की हालत बदली जाएगी। ताकि बरसात के समय बारिश के पानी को आसानी से निकाली जाएगी।


अंवतिका सोसायटी समेत कई मुद्दों को लेकर गरमाया सदन


अंसल बिल्डर की अंवतिका सोसायटी को अफसरों की मिलीभगत से निगम को हैंडओवर किए जाने को लेकर पार्षदों ने जमकर सदन में हंगामा किया और जांच कमेटी के रिपोर्ट न देने पर सवाल उठाए। इसका सतपाल यादव ने समर्थन किया। उधर जाकिर सैफी ने भी जस्सीपुरा इलाके में विकास कार्य़ो के न होने पर हंगामा किया।

ये भी पढ़ें

image