9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रक में भरकर जा रही थी 16 हजार किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Highlights: -गाजियाबाद के राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ा ट्रक -पॉलिथीन के अलावा किराना का सामान भी भरा था

2 min read
Google source verification
photo6069131532389427763_1.jpg

गाजियाबाद। पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए जाने के उद्देश्य से देश भर में पॉलिथीन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है। जिसके चलते गाजियाबाद में भी नगर निगम के द्वारा जगह-जगह छापेमारी कर पॉलिथीन का व्यापार करने वाले या इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना राशि भी वसूली जा रही है। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग इस गोरखधंधे में लिप्त हैं । इस कड़ी में निगम ने एक ट्रक से करीब 12 लाख रुपये कीमत की 16 हजार प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है।

यह भी पढ़े: इस वजह से घर, फ्लैट और प्लॉट खरीदना अब हो जाएगा और भी महंगा!

दरअसल, नगर निगम के कर्मचारियों को जानकारी मिली कि गाजियाबाद के राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में पॉलीथिन के बैग ले जाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर नगर निगम जोनल अधिकारी शिव कुमार गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो एक ट्रक में भरी हुई करीब 12 लाख रुपये की कीमत की 16000 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है।

यह भी पढ़ें: PAK के टीवी चैनल को रामपुर की बेगम का फोटो इस्तेमाल करना पड़ा भारी, नोटिस के बाद हटाए गए सभी सीन

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद नगर निगम के जोनल अधिकारी शिव कुमार गौतम ने बताया कि गाजियाबाद में राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस और नगर निगम की टीम ने 16 हज़ार किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद किया है। एक ट्रक में ये पॉलिथीन ले जाया जा रहा था। संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ नगर निगम की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है। राज बाग मेट्रो स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान ट्रक रोका गया था। जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन भरा हुआ पाया गया। पॉलिथीन की कीमत करीब 12 लाख बताई जा रही है। पॉलीथिन के अलावा ट्रक में किराना का सामान भी भरा हुआ था। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग