निगम के ज्यादातर विभाग में तैनात तमाम कर्मचारियों के एरियर, वेतन इत्यादि काम कम्प्यूटर पर मैनुअल की भांति किए जाते हैं। इसी तरह से निगम के लेखा विभाग में भी ज्यादातर काम मैनुअल किया जाता है। फार्म 16 ए तथा निगम की बैलेंस सीट कार्य आउट सोर्सिंग सीए फर्म से कराया जाता है। मैनुअल काम होने की वजह से 100 से ज्यादा फाइल अब तक चोरी या फिर गायब हो चुकी है। अगर सिस्टम में डाटा पड़ा रहता था तो वो डिलीट हो जाता था। लेकिन नया सॉफ्टवेयर तैयार होने के बाद में बैकअप की भी अलग से व्यवस्था रहेगी।