
pfi
गाजियाबाद ( ghazibad ) पुलिस ने पीएफआई के एक सक्रिय सदस्य काे गिरफ्तार किया है। इसका नाम परवेज अहमद उर्फ अहमद परवेज बताया जा रहा है। पुलिस (ghazibad police ) के मुताबिक यह शख्स पिछले वर्ष एनआरसी ( NRC ) को लेकर हुए बवाल में शामिल था और गाजियाबाद के मुरादनगर में 20 दिसम्बर को हुए बवाल में भी वांछित चल रहा था।
पुलिस को इसकी तभी से तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन यह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। अब एसटीएफ के साथ मिलकर गाजियाबाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अभियुक्त परवेज अहमद उर्फ अहमद परवेज पुत्र इरफान निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को पुलिस ने एटीएस की टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 दिसंबर 2019 को थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद के चौकी क्षेत्र कस्बा के मोहल्ला कोट में बलवा आदि के संबंध में थाना मुरादनगर पर बलवा एवं विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।
विवेचना में अभियुक्त परवेज अहमद उर्फ अहमद प्रवेश पुत्र इरफान निवासी गांव कलछीना थाना भोजपुर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी उत्तर प्रदेश में पीएफआई का सक्रिय सदस्य है। इसके बाद से ही पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। पिछले दिनाें इसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई थी और अब इसी टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में इसे गिरफ्तार करक लिया। गिरफ्तार परवेज अहमद उर्फ अहमद परवेज को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Published on:
30 Aug 2020 03:11 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
