
जब 40 दिन भाद भी नहीं हुआ जिम ट्रेनर की हत्या का खुलासा तो परिजनों ने किया ऐसा काम
ग़ाज़ियाबाद. लोनी बोर्डर थाना क्षेत्र में हुई डासना देहात निवासी परवेज़ सैफ़ी की हत्या का खुलासा न होने से नाराज़ परिजनों ने बुधवार को जिलाधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने कहा कि परवेज़ की हत्या को 40 दिन बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। गुस्साए परिजनों ने जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करके हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरविन्द कुमार मौर्य ने बताया कि जिम ट्रेनर हत्याकांड को पुलिस चुनौती की तरह ले रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं से केस की छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को डासना के मयूर विहार निवासी जिम ट्रेनर परवेज़ सैफ़ी अपने ताऊ के घर लोनी जाते समय टीला शहबाजपुर गांव में ओमवीर प्रधान के घर के सामने अज्ञात हमलावरों ने ऑटो से उतार कर गोली मार दी थी। इसके बाद परवेज़ को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था। जहां जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान परवेज़ की मौत हो गयी थी। हत्या को एक माह से अधिक होने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग सका है। मृतक के परिजनों ने थाना लोनी बॉडर में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया था, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Published on:
15 Nov 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
