
गाजियाबाद। जनपद में चार दिन से दुकानदार अपनी—अपनी दुकानों में सफाई करने में लगे हुए हैं। अब तो उनको भी समझ में नहीं आ रहा है कि दुकानें कब खोली जाएंगी। प्रशासन के नए आदेशानुसार, अब बाजार बुधवार (Wednesday) को खोले जाएंगे। इसकी घोषणा गाजियाबाद (Ghaziabad) के डीएम (DM) अजय शंकर पांडे (IAS Ajay Shankar Pandey) ने कर दी है।
सोमवार को खुलना था बाजार
गाजियाबाद में प्रशासन ने पहले सोमवार (Monday) से बाजार खोलने के आदेश दिए थे। इसमें सोमवार से जनपद के सभी बाजार खोले जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने मंगलवार (Tuesday) को बाजार खोलने को कहा। उन्होंने दुकानदारों से तब तक दुकानों की सफाई और उनको सैनिटाइज करने को कहा था। अब दुकानदारों ने सोमवार तक तीन दिन दुकानों की सफाई की लेकिन एक बार फिर दुकानों को खोलने का दिन बढ़ा दिया गया। अब बुधवार को दुकानें खोलने का आदेश हुआ है। इस तरह से मंगलवार को भी दुकानदार दुकानों की सफाई करेंगे और ग्राहकों का इंतजार भी लंबा होगा।
Odd-Even के आधार पर खुलेंगे बाजार
गाजियाबाद में बुधवार को बाजार खोले जाने की घोषणा किए जाने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से ऑड—ईवन के आधार पर बाजार खुलने थे। इस बारे में उपायुक्त श्रम विभाग राजेश मिश्रा ने बताया कि जिन दुकानों को सोमवार से खोले जाने के निर्देश दिए गए थे, उन दुकानों के सभी दुकानदारों ने सोमवार को अपनी दुकानों की साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य किया। सोमवार से खुलने वाली सभी दुकानों पर बुधवार से ग्राहकों को सामान की बिक्री शुरू की जाएगी। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि मंगलवार वाले दिन बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार सिर्फ सफाई करके अपनी दुकानें बंद करेंगे और बुधवार से दुकानों का संचालन किया जायेगा।
Updated on:
26 May 2020 11:58 am
Published on:
26 May 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
