17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी, साढ़े पांच लाख रुपए में यहां मिलेंगे फ्लैट्स

योजना तैयार, जल्द होगी लॉन्च

2 min read
Google source verification
GZB

गाजियाबाद. घर खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द ही 559 फ्लैट्स की आवासीय योजना लांच करने जा रही है। इस योजना में वन आरके, ईडब्ल्यूएस और एलजाइजी फ्लैट शामिल हैं। योजना में शामिल, फ्लैट्स की कीमत 5.56 लाख से 19.50 लाख रुपए तक होगी। आवंटियों को लीज रेंट के रूप में घर की कुल कीमत का दस प्रतिशत अदा करना होगा। गाजियाबाद विकास प्रधिकरण (जीडीए) फरवरी के पहले सप्ताह में 559 फ्लैट्स की आवासीय योजना लांच करने जा रही है। बताया जाता है कि इस संबंध में सभी फैसले लिए जा चुके हैं। खास बात ये है कि यह योजना जीएसटी से मुक्त होगी।


तीन साल बाद आई है यहां घरों की सौगात
गाजियाबाद में तीन साल के अंतराल के बाद आवासीय योजना लॉन्च की जा रही है। इससे पहले वर्ष 2014 में चंद्रशिला योजना निकाली गई थी। इस योजना में वन आरके, ईडब्ल्यूएस और एलजाइजी फ्लैट शामिल किए गए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 5.56 लाख रुपये से लेकर 19.50 लाख रुपये तक तय की गई है। इसके अलावा लीज रेंट के रूप में जमीन की कीमत का दस प्रतिशत अलग से आवंटियों को अदा करना होगा।

दरअसल, इस योजना में शामिल किए गए फ्लैट पांच से दस साल पहले बने थे। इन फ्लैट्स का आवंटन भी कर दिया गया था, लेकिन कुछ फ्लैट्स के पेमेंट नहीं होने के साथ ही कुछ अन्यों कारणों से इसका आवंटन रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से ये फ्लैट्स खाली पड़े हैं।

जीडीए के अफसरों के मुताबिक फिलहाल मधुबन-बापूधाम, मोदीनगर और कौशांबी में गंगोत्री अपार्टमेंट के कुल 559 फ्लैट आवंटन करने के लिए आवेदन मांगने की योजना है। इसके अलावा कुछ और जगहों पर फ्लैट खाली हैं। लेकिन, कहीं कीमत तय नहीं हो पाने और कुछ जगहों पर निर्माण कार्य जारी होने की वजह से फिल कम फ्लैट की योजना लाई जा रही है।

ईब्डल्यूएस की घटाई गई कीमत
2016 के पूर्व निर्मित सभी इडब्ल्यूएस की कॉस्टिंग कराई गई थी। तब इनकी कीमत नौ से 11 लाख रुपए निर्धारित की गई थी। उस हिसाब से शासनादेश के अनुसार अब इन फ्लैट्स की कीमत कम आ रही है। जीडीए के उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी ने बताया कि 1559 फ्लैट की नई आवासीय योजना फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च कर दी जाएगी। इसमें ईब्डल्यूएस और एलआइजी फ्लैट्स को शामिल किए गए हैं।

कहां कितने फ्लैट्स
-गंगोत्री अपार्टमेंट-95 एक कमरे के फ्लैट-19.50 लाख रुपये 10 प्रतिशत लीज रेंट
-संजयपुरी योजना मोदीनगर-107 ईडब्ल्यूएस-5,56,362 रुपये 10 प्रतिशत लीज रेंट
-मधुबन-बापूधाम-148 ईडब्ल्यूएस-5,56,362 रुपये 10 प्रतिशत लीज रेंट
-मधुबन-बापूधाम-209 एलआइजी-11,21,680 रुपये 10 प्रतिशत लीज रेंट


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग