18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज हाउस बनाने वाली कम्पनी को आज तक नहीं हुआ पूरा भुगतान

डेढ साल से बकाया है 14 करोड़ रूपये का भुगतान

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanjay srivastava

Jul 28, 2017

haj house ghaziabad

haj house ghaziabad

गाजियाबाद।
समाजवादी पार्टी की सरकार में करोड़ो रूपय़े की लागत से पश्चिमी यूपी में हज यात्रियों की सहूलियत के लिए शानदार हज हाउस तो बन कर तैयार हो गया, लेकिन हज हाउस का निर्माण करने वाली कंपनी के लिए ये गले की फांस बन गया है। दरअसल डेढ साल बीतने के बाद भी आज तक कंपनी को 14 करोड़ रूपये की आखिरी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। इसकी वजह से कंपनी के अधिकारी दफ्तरों के चक्कऱ काट रहे है।

हिंडन के किनारे बना हज हाउस निर्माण की पहली ईट के साथ में विवाद के साथ जुड़ा रहा। काम पूरा होने के बाद में एक शख्स ने एनजीटी में केस दायर करके इसके एक हिस्से को अवैध और नदी का टुक़ड़ा बताया। तभी से इस मामले में अदालती कार्रवाई चल रही है. दो अगस्त को इस मामले में दोबारा से सुनवाई होनी है।

दरअसल हज समिति ने यूपी जल निगम की खास संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) को जीटी रोड पर हज हाउस का निर्माण करने का काम दिया था। लगभग दो साल में 7 मंजिला हज हाउस बनकर तैयार हो गया। सपा की सरकार थी और आजम खां जल निगम और हज समिति के सर्वेसर्वा थे। इस वजह से अधिकारियों पर दबाव था कि वो जल्द से जल्द बेहतर काम करके दें।

हज हाउस बनाने के लिए समिति की ओर से कुछ पेमेंट भी की गई थी, लेकिन 14 करोड़ रुपये की अंतिम किश्त बची रह गई। पूर्व सीएम
अखिलेश यादव
ने 5 सितंबर 2016 को इसका उद्घाटन भी कर दिया था। उसके बाद तय किया गया था कि हज हाउस हज समिति को हैंडओवर कर दिया जाए और फाइनल पेमेंट कर दी जाए। अब कोर्ट के चक्कर में हैडओवर का काम रूक गया है.