समाजवादी पार्टी की सरकार में करोड़ो रूपय़े की लागत से पश्चिमी यूपी में हज यात्रियों की सहूलियत के लिए शानदार हज हाउस तो बन कर तैयार हो गया, लेकिन हज हाउस का निर्माण करने वाली कंपनी के लिए ये गले की फांस बन गया है। दरअसल डेढ साल बीतने के बाद भी आज तक कंपनी को 14 करोड़ रूपये की आखिरी किश्त का भुगतान नहीं किया गया है। इसकी वजह से कंपनी के अधिकारी दफ्तरों के चक्कऱ काट रहे है।