
दहेज की मांग पूरी ना होने पर पति ने पत्नी को दिया तलाक कोर्ट के आदेश के पर मामला दर्ज
गाजियाबाद के साहिबाबाद में दहेज के 10 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की मांग पूरी न होने पर जहां ससुरालियों ने विवाहिता और उसके पिता के साथ सरेराह गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं जबरन गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया।
आरोप है कि इस दौरान कान के कुंडल लूट लिए गए और देवर ने छाती में हाथ मारा। इसके साथ ही पति ने तीन तलाक और धमकी दी। आरोप है कि मामले की शिकायत कविनगर पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
जिसके चलते पीड़िता को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। अदालत के आदेश के बाद अब कहीं जाकर कवि नगर थाने की पुलिस ने विवाहिता के पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
आपको बता दें कि मुरादनगर निवासी पीड़िता का निकाह 20 जनवरी वर्ष 2017 में शालीमार गार्डन साहिबाबाद में रहने वाले मौहम्मद आजम के साथ हुआ था। निकाह में 18 लाख रुपए खर्च की गए थे।
आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वाले निकाह के बाद दहेज में 10 लाख रुपए और फॉर्च्यूनर कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा।
22 मार्च वर्ष 2020 को विवाहिता को मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया। जिसके बाद विवाहिता अपने घर पहुंची और मुरादनगर थाने में ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जो मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा पीड़िता ने खर्चे के लिए भी मुकदमा कोर्ट में डाल रखा है। एक मुकदमा विवाहिता के पति ने भी कोर्ट में डाला था।
जिसे न्यायाधीश ने मीडियेशन सेंटर में पति पत्नी के बीच समझौता कराने के लिए ट्रांसफर कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि मीडियेशन सेंटर में 19 सितंबर साल 2022 को तारीख थी।
वह अपने पिता के साथ पहुंची थी। जहां ससुराल पक्ष से एक पति के अलावा, जेठ गुलशन, देवर मोहम्मद आलम, सास शाहिन और ससुर इदरीश खान पहुंचे थे।
बातचीत के दौरान यहां भी ससुराल पक्ष के लोग अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे।
आरोप है कि तारीख लगाने के बाद जब विवाहिता पिता के साथ घर लौट रही थी तो रास्ते में नया गाजियाबाद स्टेशन के निकट ससुरालियों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करते हुए दोनों के साथ मारपीट की।
पति ने तीन तलाक दे दिया और देवर ने छाती पर गंदी नियत से हाथ मारा। कान में पहने कुंडल भी लूट लिए गए और जबरन गाड़ी में खींच कर ले जाने का प्रयास किया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कवि नगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान ने बताया कि इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
27 Feb 2023 06:16 pm

बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
