
खुशखबरी: महानगर से इन जगहाें पर सफर करने के लिए जल्द मिलेंगी 20 एसी बस, सस्ता होगा किराया
गाजियाबाद। चिलचिलाती धूप और भयंंकर गर्मी के बीच बसों में कई सौ किलोमीटर का सफर करने के लिए मजबूर लोगों के लिए गाजियाबाद से बड़ी खुशखबरी है। दरअसल ऐसे लोगों के लिए गाजियाबाद परिवहन विभाग 20 नई जनरथ एसी बसों को रोडवेज बसों में शामिल करने वाला है। विभाग द्वारा यह फैसला गर्मी में जनरथ बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होने को देखते हुए लिया गया है । विभाग का मानना है कि गर्मी के मौसम में जनरथ बस की मांग बढ़ गई है।
यूपी के इन जिलों में कर सकेंगे एसी जनरथ बसों में सफर
गाजियाबाद महानगर से यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, देहरादून, मुरादाबाद और बरेली के लिए एसी जनरथ बसों को शुरू किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी से तो राहत मिलेगी। साथ ही उनकी जेब पर कम भार पड़ेगा। यानि इन बसों का किराया कम रखा जाएगा। इसके लिए जल्द ही 20 बसों को चलाया जाएगा।
यात्रियों का इजाफा होता देख लिया गया फैसला
इस पूरे मामले की जानकारी रिजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि गाजियाबाद में जनरथ बसों में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी वजह जनरथ बसों का किराया साधारण बस से थोड़ा सा ही ज्यादा होता है। उन्होंने बताया कि यदि कुछ समय के लिए भी इसकी सेवा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कर दिया जाता है। तो बहुत जल्द यह बसें फुल हो जाती हैं ।यानी इन बसों में यात्रा करने वालों की संख्या गर्मियों में खास तौर पर बेहद है ।उन्होंने कहा कि फिलहाल की स्थिति को देखते हुए जनपद गाजियाबाद में 20 जनरथ बसें जल्द ही बढ़ाए जाने के लिए मुख्यालय से मांग की गई थी। जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। जल्द ही नई 20 जनरथ बस गाजियाबाद के रोडवेज में शामिल कर दी जाएंगी। जिसके बाद से इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा प्राप्त हो जाएगी। और इन बसों को खासतौर से गाजियाबाद से लखनऊ आगरा कानपुर बनारस देहरादून बरेली आदि के रूट पर चलाया जाएगा।
Published on:
03 Jun 2019 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
