गाज़ियाबाद

Weather News: मानसून हुआ डरावना, 29 जिलों में होगी अतिभारी बारिश, अगले 3 घंटे के लिए IMD का डबल अलर्ट

Weather News: IMD की ओर से अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया गया है। 24 जिलों में येलो अलर्ट तो 5 जिलों में औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कुछ जिलों में बिजली भी गिर सकती है।

less than 1 minute read

Weather News: यूपी में मानसून ने प्रचंड रूप ले लिया है। इसके चलते पिछले कई दिनों से कहीं तेज तो कहीं हल्‍की बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार, प्रदेश के 29 जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्ट यूपी और पूर्वांचल में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बिजली गरजने की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधान रहने को कहा है। मौसम विभाग के अुनसार, तेज बारिश के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। बिजली कड़कते समय किसी पेड़ के नीचे न जाएं।

यूपी में इस दिन तक जारी रहेगी बारिश
फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला 18 अगस्त तक जारी रह सकता है। इससे आम लोगों को राहत मिल सकती है।

इन जिलों में 3 घंटे के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने अनुसार, अगले 3 घंटे में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, सिद्घार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया में मध्य से तेज बारिश हो सकती है। यहां के लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो बरेली, पीलभीत, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा समेत इनके आसपास के इलाकों में अतिभारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बादलों गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है।

Updated on:
14 Aug 2023 09:27 am
Published on:
14 Aug 2023 08:34 am
Also Read
View All

अगली खबर