Ghaziabad News: ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के माध्यम से बच्चों का धर्म परिवर्तन में शामिल रैकेट चलाने के आरोप में यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी शहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। आज आरोपी शाहनवाज को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
Ghaziabad News: ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन के माध्यम से बच्चों का धर्म परिवर्तन में शामिल रैकेट चलाने के आरोप में यूपी पुलिस ने मुख्य आरोपी शहनवाज खान उर्फ बद्दो को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अलीबाग शहर से गिरफ्तार किया गया है, शाहनवाज पर धर्मांतरण का आरोप है। आज आरोपी शाहनवाज को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। बता दें, मुख्य आरोपी शाहनवाज खान ठाणे जिले के मुंब्रा का रहने वाला है और गाजियाबाद पुलिस घटना के बाद से लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। जानकारी के मुताबिक, शाहनवाज की आखिरी लोकेशन अलीबाग में बताया जा रहा था। अब महाराष्ट्र पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले के तार इंटरनेशनल तक जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी इस मामले में एक मौलवी गिरफ्तार किया गया था। गिरफ़्तारी के बाद शहनावाज का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया और आज पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।
12वीं पास है बद्दो
धर्मांतरण का मास्टरमाइंड बताया जा रहा शहनवाज बद्दो महज 12वीं पास है। जांच में पता चला है कि वह ऑनलाइन गेम का बहुत अच्छा प्लेयर है। लंबे समय से उसके बच्चों के संपर्क होने की भी बात सामने आई थी। वह अपने आसपास के लोगों के सपंर्क में था। इसके लिए वह हाईटेक एप्स का प्रयोग कर रहा था।
ये है पूरा मामला
दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर थाना पुलिस को बीते बुधवार को एक तहरीर मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि कुछ लोग एक नाबालिग का ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण करवाया है। पुलिस ने शिकायत के बाद एक जैन और दो हिंदू लड़कों के माता-पिता से पूछताछ की गई तो पता चला कि एक मुस्लिम लड़के ने दूसरे धर्मों के लड़कों के नाम से आईडी बनाकर मोबाइल और कंप्यूटर में गेमिंग एप के जरिए हिन्दू लड़कों से मिलता था। गेम जब हार जाते थे तो उन्हें कुरान की आयतें पढ़वाकर जीता दिया जाता था और चैट के जरिए इस्लाम के प्रति विश्वास पैदा किया जाता था। गेम के तीसरे राउंड में प्रतिबंधित इस्लामिक प्रवक्ता जाकिर नायक के वीडियो दिखाकर इस्लाम कबूल करवाया जाता था।