
Mission Impossible: NCR पर अब छाई अरब के रेगिस्तान की धूल, दिखा जानलेवा नजारा
गाजियाबाद. मिशन इंपॉसिबल में धूल भरी आंधी का फायदा उठाकर विलन दुबई से फरार होकर भारत पहुंच जाता है। लेकिन इस बार दुबई से विलन नहीं, बल्कि अरब के रेगिस्तान से धूल भरी आंधी ही भारत पहुंचकर यहां की आबोहवा को जहरीला बनाना शुरू कर दिया है। देश का इसपर ऐसा असर हुआ है कि दिल्ली समेत देश के पूरे दक्षिण पश्चिमी हिस्से में एयर क्वॉलिटी खराब होने का अंदेशा है। दरअसल, ओमान और मध्य-पूर्व के दूसरे हिस्सों से उठने वाली धूल भरी आंधी का असर भारत पर भी पड़ रहा है।
देश ही नहीं, विश्व की सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक दिल्ली में बारिश थमते ही एक बार फिर से आसमान में धूल का गुबार चाने लगा है। यहां की हवा इतनी खराब हो चुकी है, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो कुदरत ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों से सांस लेने का हक भी छीन लिया हो। एनसीआर की हवा एक बार फिर से खराब स्तर पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। रविवार को स्थिति और बिगड़ने की आशंका जताई गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में योगी की सत्ता को इस संगठन ने दी चुनौती, जिला मुख्यालय पर फहराया अपना झंडा
दरअसल, ओमान और मध्य-पूर्व के दूसरे हिस्सों से उठने वाली धूल भरी आंधी दिल्ली समेत देश के पूरे दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में हवा की गुणवत्ता पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और भी गड़बड़ाने की आशंका जताई जा रही है। चिंता जनक हालत को देखते हुए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने संबंधित विभागों को प्रदूषण नियंत्रित करने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा खतरे के मद्देनजर उनसे एक्शन रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से मिली खबरों के मुताबिक, 2 अगस्त के बाद से दिल्ली की हवा में धूल की मात्रा में तेजी से इजाफा हुआ है। दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 213 रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को औसतन पीएम 10 का स्तर 259 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक रहा, जो कि मानक से ढाई गुना ज्यादा था। डॉक्टरों के मुताबिक प्रदूषण का यह स्तर बच्चों और बूढ़ों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। वहीं, सफर इंडिया ने एडवाइजरी जारी कर दिल्ली में संवेदनशील लोगों को इस समय ज्यादा देर तक बाहर नहीं रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही कहा गया है कि दिल की बीमारी, अस्थमा के रोगियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। जबकि स्वस्थ लोगों को भी इस तरह की हवा में परेशानी हो सकती है। दिल्ली की खराब आब-ओ-हवा के पीछे अरब के रिगिस्तान से आने वाली धूल को जिम्मेदार माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसी के चलते दिल्ली की हवा में धूल की मात्रा में इजाफा हुआ है।
Published on:
04 Aug 2018 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
