प्रमाण पत्रों की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी काॅलेज प्रबंधक को दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि काॅलेज प्रबंधक ने इस मामले में कोई कोताही बरती, रिपोर्ट देने में देरी की अथवा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो काॅलेज प्रबंधक के खिलाफ भी कारवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने काॅलेज प्रबंधक को जांच सौंपने की जानकारी शिक्षा निदेशक, डीएम गाजियाबाद, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रवक्ता वाणिज्य एमएमएचवी इंटर कालेज को भी दे दी है।