24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की खबर का असरः MMH कॉलेज के प्रिंसिपल की फर्जी डिग्री मामले में पीएमओ से पत्र जारी

कॉलेज प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप

2 min read
Google source verification

image

lokesh verma

Jul 20, 2016

PMO-letter

PMO-letter

गाजियाबाद।
एमएमएचवी इंटर काॅलेज के प्रिंसीपल अवधेश कुमार के जाली प्रपत्रों का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से सेक्शन ऑफिसर समीर कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


15 जुलाई को पत्रिका ने एमएमएच कॉलेज के प्रिंसिपल के फजीवाड़े का खुलासा किया था। प्रमुखता से पाठकों को खबर के जरिए बताया गया था कि कैसे गाजियाबाद के सबसे पुराने इंटर कॉलेज में आयोग को गुमराह करके नौकरी पाई। इसके अलावा एक ही समय पर प्रिंसिपल ने सीसीएसयू विवि से पीएचडी और एनआरसी कॉलेज खुर्जा से बीएड की परीक्षा पास की।


ये है लिखा पीएमओ के पत्र में


पीएमओ से जारी पत्र में कहा गया है कि याची आरएल गुप्ता ने एमएमएचवी इंटर कालेज के प्रिंसिपल अवधेश कुमार के प्रमाण पत्रों के जाली होने की शिकायत की है। प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों की जांच कर पीएमओ और शिकायतकर्ता को जांच रिपोर्ट से अवगत कराएं। उधर गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक राज सिंह यादव ने भी काॅलेज प्रबंधक को अवधेश कुमार के सभी प्रमाण पत्रों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए हैं।


ये कहना है जिला निरीक्षक का


जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि एमएमएचवी इंटर काॅलेज के प्रिंसिपल अवधेश कुमार द्वारा प्रस्तुत शैक्षिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रति व अवधेश कुमार के स्पष्टिकरण की प्रति प्राप्त कराते हुए काॅलेज प्रबंधक अपने स्तर से जांच करे। अवधेश कुमार द्वारा पद के दुरुपयोग अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरा-फेरी का मामला अत्यंत गंभीर है।


कॉलेज प्रबंधक पर भी हो सकती है कार्रवाई


प्रमाण पत्रों की जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी काॅलेज प्रबंधक को दी गई है। साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि काॅलेज प्रबंधक ने इस मामले में कोई कोताही बरती, रिपोर्ट देने में देरी की अथवा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो काॅलेज प्रबंधक के खिलाफ भी कारवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने काॅलेज प्रबंधक को जांच सौंपने की जानकारी शिक्षा निदेशक, डीएम गाजियाबाद, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रवक्ता वाणिज्य एमएमएचवी इंटर कालेज को भी दे दी है।

ये भी पढ़ें

image