. महंगे मोबाइल के साथ हुए गिरफ्तार . ट्रेसिंग पर लगाकर पुलिस खोज रही थी लोकेशन
गाजियाबाद. थाना लिंक रोड पुलिस ने लाखों रुपये के मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल लूट के मामले में दोनोंं आरोपियों को शनिवार देर रात वसुंधरा के पास से गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी लक्ष्मी सिंह चौहान का कहना है कि लूट या फोन चोरी की घटना सामने आने पर उनकी लोकेशन ट्रेेस की जाती है। इनके पास से पुलिस ने एक साल पहले लूटा गया फोेन बरामद किया है। दरअसल, आरोपी ने फोन शुरू किया तो उसकी लोकेशन मिल गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान सोनू और राजन के रूप में की है। पुलिस ने इनके पास से लूट का फोन भी बरामद कर लिया है।
लाखों के फोन किए बरामद
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने लाखों रुपये के फोन लुटने के मामले का खुलासा किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 3 को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। इन्होंने 2 माह पहले डिलिवरी बॉय का मोबाइल से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने इनकी पहचान सूर्य प्रकाश भाटी, योगेंद्र रावल और धर्मेंद्र के रूप में की है।