हापुड़। पुलिस की लाख सतर्कता के बाद भी यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। हापुड़ में खेत में काम कर रहे एक किसान को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयन्तपुर की है जहां 50 वर्षीय किसान विजेंदर सुबह-सुबह अपने खेत पर काम करने गए थे। लेकिन तभी किसी ने उनकी हत्या कर दी। इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे किसान घटना स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस हत्या के पीछे जमीन विवाद मान रही है। हालांकि पुलिस भी इस हत्या को संदिग्ध मानकर चल रही है और मामले की जांच की बात कह रही है।