
टीवी एक्टर अंश अरोड़ा के बाद एक बार फिर शोरूम में तोड़फोड़, आरोपी बोले जहां शिकायत करनी हो करो
गाजियाबाद. थाना इंदिरापुरम का एक स्टोर फिर चर्चा में है। आपको बता दें कि इसी स्टोर में 12 मई को एक टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने तोड़-फोड़ की थी और फिर पुलिस पर संगीन आरोप लगाये थे। रविवार देर रात इस स्टोर में फिर आधा दर्जन के करीब लोग इस स्टोर में पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की। गार्ड ने जब हवाई फायरिंग की तब ये लोग वहा से भागे। तोड़फोड़ करने वालों ने कहा की हमारे खिलाफ कितनी शिकायत दोगे। पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।
ये टूटे हुए शीशे उस तोड़फोड़ की कहानी बयान कर रही जो यहा की गई है। ये गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम का एक स्टोर है। यहीं पर रविवार की देर रात तोड़फोड़ की गई। आरोप है जो लड़के यहा तोड़फोड़ कर रहे थे, उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज कराओगे हम देखंगे। तोड़फोड़ होते देख मौके पर पहुंचे गार्ड ने जब हवाई फायरिंग की, तब जाकर तोड़फोड़ करने वाले यहां से फरार हो गए।
गौरतलब है कि इसी स्टोर में 12 मई को टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने भी तोड़फोड़ की थी। शिकायत के बाद उसपर कार्रवाई की गई थी। आरोप है कि तोड़फोड़ करने वालो ने कहा कि उनके खिलाफ कितनी शिकायत दर्ज कराओगे, वो देखंगे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही तोड़फोड़ करने वालों का कान्केशन उसी टीवी एक्टर के साथ तो नहीं है।
Published on:
21 May 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
