गाज़ियाबाद

यूपी रोडवेज बसों में लगेगा पैनिक बटन और VLT सिस्टम, बस स्टेशन होंगे LED डिस्पले से लैस

Ghaziabad News: यूपी के 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा तंत्र की स्थापना होगी। इसके लिए निर्भया योजना के तहत पहले चरण में गाजियाबाद और लखनऊ में बसों में वीएलटी और पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

2 min read
निर्भया योजना के तहत यूपी रोडवेज बसों में लगेगा पैनिक बटन और वीएलटी सिस्टम

Ghaziabad News: योगी सरकार की ओर से निर्भया योजना के अन्तर्गत बस स्टेशनों पर एलईडी डिस्प्ले पैनल लगाए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई का निर्देश परिवहन निगम के अधिकारियों को दिया है। परियोजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 100 बस स्टेशनों पर एलइडी डिस्पले पैनल्स एवं यात्री उद्घोषणा तंत्र की स्थापना की जाएगी। इसमें से 85 बस स्टेशनों की सूची अंतिमकृत कर ली गई है। शेष बस स्टेशनों की सूची शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।

डिस्प्ले पैनल लगने से रोडवेज बस अड्डों पर यात्रियों को सुविधा होगी। बसों के आने जाने का समय और किस रूट पर कितनी बसें हैं और कब जाएगी। ये सब एलईडी डिस्प्ले पैनल पर आ जाएगा। गाजियाबाद के बाद मेरठ रीजन के रोडवेज बस अडडों पर भी एलईडभ् डिस्पले पैनल लगाए जाएंगे।

4 माह में करना होगा क्रियान्वयन
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि एनईसी कारपोरेशन संस्था के साथ निगम का अनुबन्ध हो चुका है। परियोजना के क्रियान्वयन के लिए 04 माह का समय निर्धारित किया गया है। परियोजना के सफल एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए संस्था को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा। परियोजना में लखनऊ तथा गाजियाबाद क्षेत्र की बसों में वीएलटी उपकरण एवं पैनिक बटन की स्थापना का कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में यह कार्य प्रारम्भ होगा।

क्षेत्रीय प्रबन्धक होंगे समिति के अध्यक्ष
प्रत्येक चिह्नित बस स्टेशन पर एलईडी डिस्प्ले पैनल के लिए उपयुक्त स्थान के चयन के लिए क्षेत्रीय स्तर पर त्रि-सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। सम्बन्धित क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक अध्यक्ष, बस स्टेशन से सम्बन्धित डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक संयोजक सदस्य एवं सेवा प्रदाता संस्था मै० एनईसी के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में होंगे।

समिति द्वारा स्थल के चयन में इस बात का ध्यान रखना होगा कि डिस्प्ले पैनल को ऐसे स्थल पर लगाया जाए। जहां से यात्रियों हेतु अच्छी विजिबिलिटी रहे, पावर सप्लाई एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुगमता से उपलब्ध हो सके। पोल माउन्टिंग से डिस्प्ले पैनल लगाये जाने की स्थिति में यह सुनिश्चित अवश्य करना होगा कि इससे बसों के आवागमन में कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा किसी बस से टकराने की संभावना न हो।

Published on:
08 Oct 2023 07:17 pm
Also Read
View All
चार मजदूरों पर 22 फीट ऊंचे से गिरी 20 टन की मशीन, दो मजदूरों के फर्श पर चिपक गए शव, 2 की हालत गंभीर देख कर कांप उठे रूह

SIR UP के आंकड़े: करोड़ों गणना प्रपत्र नहीं लौटे,गाजियाबाद सहित इन 22 जिलों की स्थिति आई सामने

गाजियाबाद से नैनीताल घूमने गए पर्यटकों की कार 100 फीट गहरी खाई में गिरी, मामा भांजी की मौत परिवार के 6 लोग घायल

टीवी सीरियल देखकर की थी बेटे की हत्या, सौतेली मां और उसकी सहेली को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

वरमाला के बाद दूल्हे के चरणों में झुकीं कथावाचक निधि, गाजियाबाद में फेरे; ढाई किलो सोने वाला दोस्त बना चर्चा का विषय

अगली खबर