scriptपत्रिका का असरः छोटा हरिद्वार पर प्रशासन सख्त, आस्था से खिलवाड़ करने के लिए बनाए गए इस स्थान का हटेगा बोर्ड | Patrika Impact: Officers start action against Chota Haridwar | Patrika News

पत्रिका का असरः छोटा हरिद्वार पर प्रशासन सख्त, आस्था से खिलवाड़ करने के लिए बनाए गए इस स्थान का हटेगा बोर्ड

locationगाज़ियाबादPublished: Sep 04, 2018 07:20:55 pm

Submitted by:

Iftekhar

सिंचाई विभाग इस स्थान को खिद करेगा विकसित

chota haridwar

पत्रिका का असरः छोटा हरिद्वार पर प्रशासन सख्त, आस्था से खिलवाड़ करने के लिए बनाए गए इस स्थान का हटेगा बोर्ड

गाजियाबाद. मुरादनगर स्थित नहर पर बनाए गए अवैध रूप से आस्था से खिलवाड़ करने के लिए बनाए गए छोटा हरिद्वार के खिलाफ पत्रिका की खबर का बड़ा असर सामने आया है। पत्रिका की मुहिम के बाद प्रशासन ने इस स्थान का बोर्ड हटाने का फैसला लिया है। इस स्थान पर कार्रवाई के लिए सिंचाई विभाग की टीम पहुंची। इस टीम ने इस स्थान पर लगाए गए छोटा हरिद्वार के नाम से लगे सभी बोर्डों को हटाना शुरू कर दिया। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यह आदेश गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने दी है। जिला प्रशासन ने गहन जांच के बाद यह फैसला लिया है, क्योंकि हाल में ही छोटा हरिद्वार पर कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिसमें वहां पर रहने वाले पुजारी और गोताखोरों पर आरोप लगाए गए थे कि वहां लोगों के साथ लूट-खसोट का धंधा फल-फूल रहा है। यह भी बताया गया था कि यहां कोई धार्मिक स्थल नहीं है और जबरन ही यहां पर छोटा हरिद्वार का बोर्ड लगा दिया गया है। इस की आड़ में कुछ लोगों ने यहां पूरी तरह कब्जा जमा लिया है। आरोप है कि यहां पर गोताखोरों जानलेवा धंधा शुरू कर दिया है।

पत्रिका में प्रकाशित यह खबर भी पढ़ें- छोटा हरिद्वार में स्नान के वक्त श्रद्धालुओं को डुबोकर मारने वाले गोताखोरों की खौफनाक सच्चाई आई सामने

लोगों से लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर को मिली शिकायत के मुताबिक गंग नहर में स्नान करने आने वाले लोगों के साथ यहा मौजूद गोताखोर उनके साथ लूटपाट करते हैं। यह मामला काफी हाईलाइट हुआ और इस खबर को प्रमुखता से पत्रिका ने प्रकाशित किया गया था, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से भी पूरी तरह जवाब मांगा गया था। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर के भाजपा विधायक अजीत पाल भाटी और ट्रांस हिंडन के भाजपा विधायक सुनील कुमार ने इस पूरे मामले में जांच कराए जाने की बात कही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने गहन जांच के आदेश दिए थे। इसी सिलसिले में सिंचाई विभाग से भी रिपोर्ट मांगी गई थी, लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा यह अधिकृत नहीं है और पहले से ही यहां किसी भी धार्मिक स्थान होने की बात नक्शे में भी नहीं है। जांच में पता चला कि यहां कुछ लोगों ने यहां छोटा हरिद्वार के नाम से बोर्ड लगा दिया था।

पत्रिका में प्रकाशित यह खबर भी पढ़ें- छोटा हरिद्वार में बने ढाबे से चलता है गोतखोरों का पूरा खौफनाक खेल !

जिला अधिकारी की जांच में कहा गया है कि यदि यह छोटा हरिद्वार के नाम से धार्मिक स्थान बना है तो इसे सिंचाई विभाग द्वारा व्यवस्थित तरीके से बनाया जाए और यहां पर होने वाली आय के हिसाब-किताब के लिए भी एक कमेटी गठित की जाए। इसका रखरखाव भी सिंचाई विभाग की कमेटी के द्वारा ही किया जाए। यहां पर सरकारी गोताखोर भी रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए गए हैं। बहराल नक्शे में इस स्थान के नहीं होने के कारण सोमवार को सिंचाई विभाग की टीम मुरादनगर गंग नहर पर पहुंची और उन्होंने बोर्ड हटाने शुरू कर दिए।

पत्रिका में प्रकाशित यह खबर भी पढ़ें- छोटा हिरद्वार में श्रद्धालुओं को डुबोने वाले गोताखार से बचकर निकली युवती ने बताई ये सच्चाई

इस पूरे मामले पर वहां रहने वाले पुजारी ने बताया कि सोमवार को सिंचाई विभाग की टीम मुरादनगर गंग नहर पर पहुंची थी और उन्होंने वहां लगे छोटा हरिद्वार के नाम से बोर्ड को हटाना शुरू कर दिया था। लेकिन, वहां के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया गया और उनसे इन बोर्ड को हटाए जाने के लिए लिखित में आदेश मांगा तो उनके पास लिखित में आदेश नहीं होने के कारण सिंचाई विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। प्रशासन के इस कदम से यह तो साफ हो गया है कि अब मुरादनगर गंग नहर पर यदि छोटा हरिद्वार के नाम से यहां बोर्ड लगाए जाएंगे और यहां पर यदि कुछ भी विस्तार किया जाता है तो वह सिंचाई विभाग के द्वारा ही किया जाएगा। यानी जितने भी अभी तक यहां पर प्राइवेट लोग लगे थे, उन्हें सब को दरकिनार करते हुए सिंचाई विभाग ही इसकी देखरेख करेगा। आपको बताते चलें कि पत्रिका द्वारा यह विशेष अभियान चलाया गया था, जिसका यह बड़ा असर हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो