29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown : दिल्ली-यूपी बॉर्डर किया गया सील, रेलवे लाइन के जरिये एक-दूसरे राज्य में आ जा रहे लोग

Highlights . देशभर में लॉकडाउन के चलते जनपद की सीमाएं पूरी तरह से की हुई हैं सील . लॉकडाउन का पालन कराने के लिए लोगों को घरों में कैद रहने की दी हुई है हिदायत . जरुरी काम से बाहर निकलने वालों के लिए प्रशासन ने जारी किए हुए है पास

2 min read
Google source verification
lock.jpg

गाजियाबाद। देशभर में लॉकडाउन के चलते जनपद की सीमाएं पूरी तरह सील है। दिल्ली-लोनी, दिल्ली यूपी बॉर्डर, सीमापुरी-यूपी बॉर्डर आदि क्षेत्रों में पास धारकों को ही आने जाने की अनुमति है। बगैर पास धारकों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। भले ही वह सड़क पर पैदल चलने वाला शख्स हो या फिर वाहनोंं में चलने वाले हो। ऐसे लोगों ने अब रेलवे लाइन को ही आने जाने का जरिया बना लिया है। सड़क पर तैनात पुलिसकर्मी आने-जाने नहीं दे रहे है।

वहीं, जीआरपी व आरपीएफ को ऐसे लोगों को रोकने की जिम्मेदारी सौपी गई है। रेलवे लाइन को आवागमन का जरिया बना रहे हैं। सख्ती के बाद भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है। दिल्ली से गाजियाबाद आने के लिए लोग रेलवे लाइन का सहारा ले रहे हैं। लोगों को आते जाते देखा जा रहा है। हालांकि, स्थानीय पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है तो ऐसे लोगों को वापस खदेड़ा भी जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग मौका पाते ही रेलवे लाइन को आने जाने का सबसे बेहतर तरीका बना रहे हैं।

रेलवे लाइन से गुजरने वाले लोगों की संख्या अधिक है। गाजियाबाद प्रशासन की तरफ से दिल्ली गाजियाबाद के बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। जिला प्रशासन की अनुमति नहीं है। ऐसे सभी लोगों को जनपद में प्रवेश करना पूरी तरह प्रतिबंध है। बहरहाल जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, वह स्थानीय पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ के लिए चुनौती बन रही है।