11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के चुनाव जीतते ही यूपी के इस शहर में 540 मकानों को तोड़ने निकला प्रशासन, लोगों ने कर दिया ये काम

साहिबाबाद के अर्थला स्थित बालाजी बिहार के लोग झील में उतरे जिला प्रशासन, नगर निगम और जीडीए के खिलाफ जमकर की नारेबाजी लोगों ने प्रशासन के फैसले पर उठाए गंभीर सवाल

3 min read
Google source verification
ghaziabad

भाजपा के चुनाव जीतते ही यूपी के इस शहर में 540 मकानों को तोड़ने निकला प्रशासन, लोगों ने कर दिया ये काम

गाजियाबाद. भले ही भाजपा सरकार गरीबों को मकान दिए जाने का दावा कर रही हो, लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके की अर्थला झील पर बने बालाजी बिहार कॉलोनी के करीब 540 मकानों को तोड़ने के आदेश प्रशासन ने किए गए हैं। इतना ही नहीं इन मकानों पर शनिवार को लाल निशान लगाकर चिन्हित कर दिया गया। साथ ही सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है कि सभी लोग 29 मई से पहले अपने मकान खाली कर दें । क्योंकि 29 मई को इन सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि यह कॉलोनी पूरी तरह अवैध बनी हुई है और झील के अंदर ही यह मकान बनाए गए हैं ।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

बहरहाल प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद से पूरी कॉलोनी में हलचल मच गई है। इतना ही नहीं लोगों ने अपने काम पूरी तरह बंद कर दिए हैं और यही धरने पर बैठ गए हैं । रविवार को बड़ी संख्या में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी लोग झील के अंदर खड़े हो गए । ये लोग अपने हाथों में तख्ती लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप है कि जिस वक्त मकान बनाए जा रहे थे तो प्रशासन को उसी वक्त बताना चाहिए था या रोकना चाहिए था। लेकिन, अब जब इन लोगों के मकान पूरी तरह बन चुके हैं और काफी दिन से यहां लोग रह रहे हैं । इन लोगों के पास इसी पते का आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बन चुके हैं । कालोनी में प्रशासन की ओर से बिजली और पानी जैसी सभी सुविधाएं भी दी जा आ रही है। ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं क यह अवैध कैसे हो गए।

यह भी पढ़ें- मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के बयान पर इन प्रभावशाली मुस्लिम धर्मगुरुओं की प्रतिक्रिया सुनकर हिल जाएगी कांग्रेस

झील में प्रदर्शन के दौरान कई महिलाओं और बच्चों को झील में पड़े कचरे के कारण चोट भी लग गई। सभी घायलों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि हर हाल में वह अब इन मकानों को नहीं तोड़ने देंगे। उधर प्रशासन इन मकानों को ध्वस्त करने की पूरी तैयारी कर चुका है । प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस पूरी कॉलोनी को तोड़ने के आदेश एनजीटी की ओर से जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं 31 मई को इस पर कार्रवाई किए जाने के बाद एनजीटी ने अधिकारियों से जवाब भी मांगा है।

यह भी पढ़ें: मायावती के दाहिना हाथ रहे नसीमुद्दीन को प्रियंका गांधी का साथ नहीं आया रास

उधर लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं । लोगों का कहना है कि यह मुद्दा पिछले काफी समय से चलता आ रहा है, जिसे लेकर चुनावों से पहले धरने प्रदर्शन भी किए गए थे । तब उन्हें भरोसा दिया गया था कि उनके मकानों को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन चुनाव में भाजपा के जीतते ही अचानक ही प्रशासनिक अधिकारियों ने इस कॉलोनी में बने करीब 540 मकानों पर लाल निशान लगा दिया। साथ ही मुनादी भी कराई गई है कि सभी लोग तय सीमा में अपने मकान खाली कर दें, क्योंकि 29 मई को यह सभी मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे। इस बात से गुस्साए लोगों ने पानी मे घुसकर जीडीए और नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन को आत्महत्या की धमकी भी दी है।

यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद तीन मुस्लिम बच्चों की हत्या मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

उधर वार्ड के पार्षद दिलशाद मलिक का कहना है कि वह यहां की जनता के साथ हैं। वह खुद भी उस वक्त वहां मौजूद रहे। जब लोग बड़ी संख्या में पानी में घुस कर नारेबाजी कर रहे थे। उधर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त आर्यन पांडे और साहिबाबाद जोनल अधिकारी एसके गौतम का कहना है कि पर्यावरण कार्यकर्ता सुशील राघव की याचिका पर एनजीटी ने नगर निगम और जिला प्रशासन को पृथला झील में बने खसरा नंबर 1445 और 1446 समेत कई खसरों की जमीन पर हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए हैं। इसी के बाद दोनों विभाग द्वारा इस पर संज्ञान लिया गया है । एनजीटी के आदेशों का पालन करते हुए यह बड़ी कार्रवाई की जा रही है । उन्होंने कहा कि 31 मई को एनजीटी द्वारा इसके बारे में रिपोर्ट मांगी गई है, जिसके चलते यहां यह कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को अपशब्द कहने वाले इस दिग्गज मुस्लिम नेता का हो गया बुरा हाल, प्रियंका गांधी के रोड शो के बाद भी हार तय

बहरहाल अब यहां पर स्थानीय निवासी और प्रशासन आमने-सामने आ गए हैं। देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार प्रशासन 29 मई तक अपनी तय सीमा में इन मकानों को ध्वस्त कर पाता है या नहीं । या इन लोगों को कुछ राहत मिल पाएगी। यह आने वाला वक्त ही बयां कर पाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग