गाज़ियाबाद

वेटर के पास सवा लाख रूपये, हथौड़ी देख चकराई पुलिस, फिर हुआ बड़ा खुलासा

UP News: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने एक अनोखे चोर को गिरफ्तार किया है। चोर की तीन गर्लफ्रेंड है जिनके खर्चे उठाने के लिए वह चोरी करते हैं आइये जानते हैं पूरा मामला।

less than 1 minute read

UP News: गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने चोरी के आरोप में एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं, अपनी गर्लफ्रेंडों को महंगी बाइक पर घुमाता था, पब में ले जाकर शराब पिलाता था। टशन दिखाने के लिए हजारों रुपये टिप देता था। आइये इस अनोखे चोर की कहानी जानते हैं।


सच जान चकरा गई पुलिस
जिस चोर को क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार किया है वह पेशे से वेटर है। लेकिन जनाब के शौक रईसों वाले हैं। युवक की तीन-तीन गर्लफ्रेंड हैं, जिनपर यह जी खोलकर खर्च करता था। जब इस बात का पता क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को पता चला तो वह भी दंग रह गए।

एडीसीपी अपराध सच्चिदानंद ने मीडिया से बताया कि आरोपित का नाम करन जाटव है। यह विजय नगर के सुदामापुरी का रहने वाला है। इसके पास से सवा लाख रुपये, हथौड़ी, पेचकस, 20 चाबियां, बैग और ताले व गेट तोड़ने के अन्य सामान बरामद किए गए हैं।


डेढ़ लाख की चोरी ले डूबी
अपनी तीन गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए इस युवक ने सात अक्टूबर को आरडीसी में अधिवक्ता संजीव अग्रवाल के कार्यालय का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की चोरी की थी। सिर्फ इतना ही नहीं इससे पहले राज नगर में 13 अगस्त को संजय अग्रवाल के मकान से लाखों की नकदी, गहने व सिक्के भी चुराए थे। लेकिन सीसीटीवी की मदद से क्राइम ब्रांच ने शनिवार को इसे धर दबोचा।

Published on:
15 Oct 2023 03:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर