31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त से करवाता था पत्नी का रेप, पति बनाता था पूरी वीडियो

तीन सालों से पति करवा रहा है पत्नी का रेप, खुद बनाता था वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Dec 24, 2016

rape

rape

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पति आैर उसके दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जबरन अपने दोस्त को घर पर बुलाता था आैर उसे दोस्त से शारीरिक संबंध बनाने के लिए पीड़िता को मजबूर करता था। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी पति एक ही कमरे में रह कर रेप की पूरी वीडियो बनाता था। साहिबाबाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार कॉलोनी में महिला पति के साथ कई सालों से रहती है। महिला का पति क्षेत्र में कैटरिंग का काम करता था। करीब दो सालों से आरोपी पति पीड़िता पर दबाव बना कर दोस्त के साथ संबंध बनवा रहा था। इस दौरान आरोपी के फोन में पत्नी आैर उसके दोस्त की कई अश्लील वीडियो हैं। जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपी पति पीड़िता को दोस्तों के सामने परोसता था। इस दौरान पीड़िता ने कई बार आरोपी का विरोध करना चाहा लेकिन आरोपी ने मारपीट कर वीडियो को सार्वजनिक करनी की धमकी देकर शांत कर देता था।

एसएचआे साहिबाबाद धीरेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता ने वीडियो के आधार पर आरोपी पति आैर उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। आरोपी पति को दोस्त फरार है। पुलिस उसकी तलाश में भी जुटी है।

आरोपी पति लॉक लगे फोन में रखता था वीडियो

पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि पति के फोन से उसने कई बार वीडियो डिलिट करने की कोशिश की थी। इस दौरान आरोपी पति अपने फोन में हर बार लॉक चेंज कर देता था। पीड़िता ने बताया कि उसका पति करीब दो से तीन साल से उसके साथ ऐसी हरकत करता आ रहा है। एक महीने में पांच से 10 बार वह दोस्त को अपने साथ घर पर लेकर आता था आैर उसके साथ संबंध बनाने को मजबूर करता था।

तीन साल पूर्व इस तरह हुई थी शुरुआत

पुलिस जांच में पता चला है कि करीब तीन साल पूर्व आरोपी को दोस्त घर पर आया था। इस दौरान पीड़िता का पति घर पर नहीं था। आरोपी दोस्त ने पीड़िता से जबरन संबंध बनाने के प्रयास किया था। इस दौरान पति के घर पहुंचने पर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत की तो पति ने अगले दिन आरोपी दोस्त को घर पर बुलाया आैर पीड़िता को उससे संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

पति की हरकतों की पीड़िता ने चालाकी से बनाया वीडियो

पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़िता ने ही आरोपी पति की हरकतों को दिखाने के लिए उसका एक वीडियो पुलिस को बनाकर दिया है। वीडियो में आरोपी पति साथी दोस्त को पत्नी से संबंध बनाने के लिए दबाव देता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोपी पति के उकसाने पर उसका दोस्त कैमरे के सामने ही पीड़िता से संबंध बनाता है। पुलिस वीडियो के आधार पर ही पूरे मामले की जांच कर रही है।

पति देता था धमकी

पीड़िता का आरोप है कि तीन साल से उसका पति वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर दोस्त से रेप कराता आ रहा है। इस दौरान पीड़िता पुलिस शिकायत करने की धमकी देती थी तो आरोपी पति का कहना होता था कि तुम पति पर रेप का मुकदमा दर्ज नहीं करा सकती हो। समाज में बदनामी आैर पति के डर के पीड़िता किसी से मामले की कोई शिकायत नहीं करती थी।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader