गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने पति आैर उसके दोस्त पर रेप का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़िता ने पुलिस को इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति जबरन अपने दोस्त को घर पर बुलाता था आैर उसे दोस्त से शारीरिक संबंध बनाने के लिए पीड़िता को मजबूर करता था। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी पति एक ही कमरे में रह कर रेप की पूरी वीडियो बनाता था। साहिबाबाद पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।