गाज़ियाबाद

प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां

प्रोडक्शन नेटवर्क आज तेजी से फैलता उद्योग है। आज इसमें भी छात्र अपना करियर बना रहे हैं। ये कहना है जम्पिंग टोमैटो स्टूडियो के रोहनदीप सिंह का। उन्होंने प्रोडक्शन की कार्यशाला में युवाओं को प्रोडक्शन नेटवर्क की बारीकियां बताई।

2 min read
प्रोडक्शन नेटवर्क कार्यशाला में रोहनदीन ने बताई प्रोडक्शन की बा​रीकियां

आज प्रोडक्शन हाउस तेजी से फैलता कारोबार है। नई उन्नत तकनीक से लैस प्रोडक्शन हाउस का नेटवर्क देश से विदेश तक फैता जा रहा है। ये बातें आज कार्यशाला में युवा एंटरप्रिन्योर और फिल्म मेकर रोहनदीप सिंह ने कहीं। बता दें उनके नेतृत्व में जंपिंग टोमैटो स्टूडियो (Jumping Tomato Studio), यूके और दुबई में अपने नए कार्यालय खोलने जा रहा है। उन्होंने अपनी इस सफलता और विकास यात्रा के बारे में भी युवाओं को जानकारी दी। 'जंपिंग टोमैटो स्टूडियो' की शुरुआत करीब एक दशक पहले हुई थी। जो आज एक प्रमुख प्रोडक्शन हाउस के रूप में तेजी से उभर रहा है। इसके निर्देशन में अब तक कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है।

विदेशों में प्रोडक्शन का अच्छा नेटवर्क बन सके इसके लिए यूके और दुबई में नए कार्यालयों का उद्घाटन किया जा रहा है। रोहनदीप ने बताया कि स्टूडियो की पहली अंतर्राष्ट्रीय प्रोडक्शन फिल्म, "धुंध, ब्लू स्टार, मजनू मस्ताना और कई अन्य" पहले से ही प्रक्रिया में हैं, जो सभी दर्शकों को लुभाने का वादा करती हैं।

इस अवसर पर रोहनदीप सिंह अपनी खुशी का इज़हार करते हुए कहते हैं "जंपिंग टोमैटो स्टूडियो का यूके और दुबई तक विस्तार करना एक सपने के सच होने जैसा है। हम विभिन्न संस्कृतियों के लोगों को जोड़ने के लिए कहानी सुनाने की क्षमता में विश्वास करते हैं, और यह विस्तार हमें दुनिया भर के दर्शकों के साथ अपनी रचनात्मक दृष्टि साझा करने की अनुमति देता है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक अच्छा प्रोडक्शन हाउस खोलने के लिए प्रोडक्शन के बारे में जानकारी रखना बहुत जरूरी है। इससे भी जरूरी है कि आजकल नई तकनीक के बारे में जानकारी बहुत जरूरी है। कोई भी प्रोडक्शन हाउस तभी सफल होती है जबकि उसके साथ काफी मेहनत की जाए और लोगों को जोड़ने की क्षमता हो।

Published on:
27 Jul 2023 02:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर