16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवा रंग का कपड़ा पहनकर आत्महत्या को ट्रैक पर लेटा युवक, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

भगवा रंग का कपड़ा पहनकर युवक आत्महत्या करने गया। भगवा रंग को देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया।

2 min read
Google source verification
nhag.jpg

गाजियाबाद से एक गजब मामला सामने आया है। एक युवक ने आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन सामने से आ रही थी तभी ड्राइवर की नजर दूर से ही युवक के कपड़े पर पड़ी। युवक का कपड़ा भगवा रंग का था। ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया।

आत्महत्या का प्रयास कर रहा था
यह घटना गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है। जहां रेलवे ट्रैक पर युवक इसलिए लेट गया, क्योंकि उसके ससुरालवालों से किसी बात पर विवाद हो गया था। युवक का नाम अमर है। शराब के नशे में वह चूर होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां ट्रैक को पर सिर रखकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था।

यह भी पढ़ें: पुलिसवालों को CM योगी ने दिया आदेश, नशे में दिखे तो जाएगी नौकरी

खबरों के अनुसार जिस समय यह घटना हुई। उस समय ट्रैक पर रेलवे के कर्मचारी काम कर रहे थे। ट्रेन को रोकने के बाद जब लोको पायलट ने देखा तो युवक नशे में था। लोको पायलट ने पूरे मामले की सूचना रेलवे अधिकारियों और RPF को दी।

ससुराल वालों से विवाद चल रहा था
लोको पायलट की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को रेलवे ट्रैक से हटाकर साइड में ले गई। उससे पूछताछ की तो उसने कहा, “अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। इसी बात से परेशान होकर उसने शराब पी ली और आत्महत्या करने का फैसला किया। फिलहाल पुलिस ने अमर को हिरासत में रखा हुआ है।

बड़ी अनहोनी हो सकती थी
युवक को ट्रैक से उठाकर हटाया गया। खबरो के अनुसार युवक भगवा रंग का शर्ट पहना था। इस वजह से ट्रेन रुक गई। क्योंकि दूसरे रंग के कपड़े दूर से दिखाई नहीं देते हैं। इसके पीछे वैज्ञानिक वजह है। लाल या भगवा रंग का वेव लेंथ अन्य रंगों के मुकाबले सबसे ज्यादा होता है। इसलिए यह रंग दूर से ही दिख जाता है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग