31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown में हुई अनोखी शादी, 10 देशों के 200 मित्र व रिश्तेदार बने साक्षी

Highlights . वेंडिग फ्रोम होम का अपनाया तरीका . परिजनों ने भी वीडियो कॉल के जरिये दिया आर्शिवाद . डिजिटल डिस्टेंसिंग के बीच हुई अनोखी शादी  

less than 1 minute read
Google source verification
1wb_if_ex_pms_grandson_can_m.jpg

नोएडा। देश में फैले कोरोना वायरस संकट को देखते हुए लॉकडाउन लागू किया हुआ है। लोग अपने घरों में कैद है। जरुरी काम के अलावा शादियां भी टाली जा चुकी है। सभी धार्मिक कार्यक्रम पर भी सरकार ने रोक लगाई हुई है। शादियों में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ है। इसी बीच बरेली की कीर्ति और सतना के अविनाश के बीच लॉकडाउन बांधा नहीं बना। अविनाश और कीर्ति ने तकनीकी का सहारा लेकर पूरे विधि-विधान के साथ शादी की। साथ ही शादी के साक्षी 10 देशों के 200 मित्र, रिश्तेदार व फैमिली मेंबर बने।

आइआइटी करने के बाद सतना निवासी अविनाश गुरुग्राम की एक निजी मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। अविनाश और कीर्ति के बीच 26 अप्रैल को शादी तय हुई। 26 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी। अविनाश के परिजनों के मुताबिक, लॉकडाउन ने शादी की पूरी तैयारियों पर पानी फेर दिया। दरअसल, शादी के कार्ड भी छपवा लिए गए थे। गाजियाबाद में अविनाश की बहन रहती है। अविनाश के परिजनों ने केंद्र सरकार की तरफ से किए गए लॉकडाउन को देखते हुए वेडिंग फ्रॉम होम का रास्ता अपनाया।

उन्होंने गाजियाबाद स्थिति अपनी बहन के घर कीर्ति के साथ डिजिटल शादी की। इस शादी के 10 देशों के 200 दोस्त भी साक्षी बने। मजेदार बात यह भी है कि वीडियो कॉल के जरिये शादी की सभी रस्में अदायगी पूरी हुई। मुंबई के पंडित जी ने शादी की रस्में पूरी की। वहीं, एप के जरिये ही बरेली व सतना में बैठे दूल्हा-दुल्हन के परिजनों ने आशीर्वाद दिया। दोनों 7 जन्मों के अटूट बंधन में बंध गए।