14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों की कर दी छुट्टी

गुरूवार से ही दिल्ली-एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।

2 min read
Google source verification
school

बारिश को देखते हुए गाजियाबाद डीएम ने 12वीं तक के स्कूलों की कर दी छुट्टी

गाजियाबाद। गुरूवार से ही दिल्ली-एनसीआर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जगह मकान भी गिर चुके हैं और मलबे में दबने से लोगों की मौत भी हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे बारिश की चेतावनी भी जारी की है। जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बच्चों की छुट्टी भी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में भरभराकर गिरा मकान, एक महिला की मौत, तीन गंभीर

डीएम ने किया ट्वीट

वहीं इस बीच गाजियाबाद डीएम ने स्कूलों के लिए भी आदेश जारी किए हैं। दरअसल, सुरक्षा के मद्देनजर डीएम रितु माहेश्वरी ने शहर भर के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके लिए डीएम ने गुरूवार को ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने शुक्रवार को भी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : देखते ही देखते ढह गया एक मंजिला मकान, ऐसे बची लोगों की जान

जगह-जगह भर गया पानी

लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भी भर गया है। साथ ही सड़कों पर भी लंबे जाम लगे हुए हैं। वहीं वसुंधरा में जमीन धंसने के कारण प्रशासन द्वारा करीब 50 फ्लैट खाली करा दिए हैं।

यह भी देखें : आसमान से कहर बनकर बरसी बारिश, एक महिला की मौत

बेसमेंट की मिट्टी में कटाव

राजनगर एक्सटेंशन में बनी सोसायटी के करीब बरसात की वजह से एक रोड के किनारे की मिट्टी धंसना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे बन रहे निर्माणधीन बिल्डिंगों के लिए एक बेसमेंट यहां खोदा गया था। लेकिन अब पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के चलते खोदे गये गड्ढे में बारिश का पानी जा रहा है। जिसके बाद इस बेसमेंट के आसपास की मिट्टी का कटाव होना शुरू हो गया है। बेसमेंट के पास से ही एक सड़क गुजर रही हैं और मिट्टी का कटाव धीरे धीरे सड़क की तरफ हो रहा है। बेसमेंट में लगातार बारिश के पानी के भरने और इसके पास लगातार हो रहे मिट्टी के कटाव से इलाके के लोग भी डरे हुए हैं।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग