25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश की सबसे लंबी एलिवेटिड रोड खुद अपने लिए बनाएगी बिजली

मोहननगर एफओबी पर भी सोलर पैनल लगाने की तैयारी, 10 किमी में लगाए जाएंगे सोलर पैनल

2 min read
Google source verification
elevated road

गाजियाबाद। देश के सबसे लंबे एलिवेटिड रोड पर अब बिजली का खर्चा खुद एलिवेटिड रोड ही उठाएगी। यूपी के गाजियाबाद में एक हजार करोड़ से भी अधिक की लागत से तैयार हुए साढे दस किलोमीटर के एलिवेटिड रोड पर पांच-पांच किमी की दूरी पर सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएंगे। पैनल से बनने वाली बिजली पॉवर कॉरपोरेशन ग्रिड सिस्टम के माध्यम से लेगा। इसके बाद जितना खर्च एलिवेटिड रोड की रोशनी पर होगा उसे काटकर शेष बिजली खरीद लेगा। इससे ना केवल एलिवेटिड रोड की बिजली भी मुफ्त हो जाएगी। बल्कि आय का एक स्त्रोत भी पैदा होगा।

बसपा और रालोद से गठबंधन को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बडा बयान

सुरक्षा के लिए लगेंगे कैमरे
यूपी गेट से राजनगर एक्सटेशन तक की एलिवेटिड रोड पर सुरक्षा के लिहाज से कैमरे लगाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से 20 कैमरों की सिफारिश ट्रैफिक पुलिस को दी गई है। लेकिन वीसी के मुताबिक कैमरों की संख्या कम भी हो सकती है। कैमरे एलिवेटिड रोड की दोनों की तरफ की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट और इंदिरापुरम पर उतरने और चढने वाले रैम्प पर लगाए जाएंगा। कैमरों की मॉनिटरिंग किस तरह और कैसे होगी। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस से समन्यवय स्थापित किया जाएगा।

कैराना उपचुनाव में बीजेपी की वापसी के लिए रण में उतरे ग़ज़ियाबाद के विधायक

इन सेंटरों में होता था ऐसा काम कि पहुंची पुलिस तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

मोहननगर एफओबी पर भी लगेंगे सोलर पैनल
एलिवेटिड रोड की तर्ज पर मोहननगर में प्रस्तावित एफओबी पर भी सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इसे भी ग्रिड सिस्टम से जोड़ा जाएगा। जीडीए वीसी रितू माहेश्वरी ने जानकारी दी कि एफओबी में एलिवेटर लगाए जाएंगे। इसका खर्चा निकालने के लिए सोलर पैनल लगवाए जाएंगे। फिलहाल पैनल लगाने के लिए कंस्लटेंट नियुक्त किया जाएगा। जो इस योजना का डीपीआर तैयार कर जल्द ही जीडीए को सौंपेगा।

लापरवाही: मैच्योर पॉलिसी पेमेंट के लिए डाकघर ने जारी किया बंद एकाउंट का चैक