
गाजियाबाद।गाजियाबाद की विजय नगर पुलिस ने अपनी सास की हत्या करने वाले आरोपी शख्स को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी सास ने चाटा मार दिया था। इसी का बदला लेने के लिए उसने उसकी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद इलाज के दौरान सास की मौत हो गर्इ।
पत्नी को मायके लेने आने के दौरान हुर्इ वारदात
गाजियाबाद के थाना विजय नगर इलाके की भूड़ भारत नगर कॉलोनी निवासी युवती से र्इशु कौशिक ने लव मैरिज की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही दोनों में मामूली बातों पर कहासुनी शुरू हो गर्इ। मामूली बातों पर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिसके बाद ईशु कौशिक की पत्नी अपने घर भूड़ भारतनगर वापस आ गई। और अपनी मां के पास रहने लगी। ईशु कौशिक काफी दिन बीत जाने के बाद 27 जनवरी को अपनी पत्नी को लेने अपनी ससुराल पहुंचा था।
झगड़े के दौरान चाटा बना मौत की वजह
पत्नी को लेने जाने के दौरान घर में दामाद र्इशु आैर पत्नी का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान र्इशु की सास ने उसे चाटा मार दिया। इसी बात से गुस्साएें दामाद र्इश ने तमंचा निकालकर अपनी सास को गाेली मार दी। आरोपी गाेली मारकर मौके से फरार हो गया। वहीं इलाज के दौरान सास की मौत हो गर्इ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बुधवार को आरोपी दामाद र्इशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष विजयनगर नरेश कुमार सिंह के ने बताया कि ईशु को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से वह अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है। जिस हथियार से गोली चलाई गई थी।
मामूली बात पर झगड़े में घर छोड़ आर्इ थी पत्नी
उधर इस पूरे मामले में ईशु ने भी बताया कि मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से उसकी पत्नी अपने मायके आकर रहने लगी थी। उसने बताया कि पहले भी कई बार पत्नी को घर बुलाने के लिए कहा और अपने मोबाइल पर भी अपनी पत्नी को डराने के लिए एक वीडियो भेजा था। जिसमें कहा गया कि यदि तुम मेरे साथ नहीं वापस आई तो या तो मैं मर जाऊंगा या तुम्हें किसी को मार दूंगा।
Updated on:
02 Feb 2018 02:09 pm
Published on:
02 Feb 2018 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
