
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक छोरे ने कमाल कर दिया है। जनपद के स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara) ने 40 ओवर (Over) के मैच में 167 गेंदों पर 585 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड (World Record) ही रच डाला। स्वास्तिक ने इस धमाकेदार पारी के दौरान 52 छक्के और 55 चौके लगाए। स्वास्तिक से पहले क्लब क्रिकेट में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के शेन डेड्सवेल के नाम था। उन्होंने वर्ष 2017 में 490 रन बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था।
पहली बॉल पर ही मारा छक्का
दरअसल, गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड में 19वां शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें शुक्रवार को माही क्रिकेट एकेडमी और गोरखपुर (Gorakhpur) की एसीई क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ। 40 ओवर के इस मैच में एसीई क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और फील्डिंग करने कर निर्णय लिया। माही क्रिकेट एकेडमी की तरफ से स्वास्तिक चिकारा ने जब खेलना शुरू किया तो बॉल बाउंड्री पार ही दिखी। उन्होंने पहली ही गेंद पर सिक्सर मारकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे।
एसीई क्रिकेट एकेडमी को 355 रन से हराया
उन्होंने मैच में 585 रन कूट डाले। 167 गेंदों पर उन्होंने 55 चौके और 52 छक्के लगाकर गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। 585 रन की मदद से माही क्रिकेट एकेडमी ने 704 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला। जवाब में गोरखपुर की एसीई क्रिकेट एकेडमी 349 रन ही बना पाई। स्वास्तिक की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 355 रन से जीत दर्ज की।
सबसे कम्र में बनाया इतना बड़ा स्कोर
स्वास्तिक चिकारा के सबसे ज्यादा रन के अलावा इस मैच में कुछ और रिकॉर्ड बने हैं। स्वास्तिक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया है। उनसे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के शेन डेड्सवेल ने 20 साल की उम्र में किया था। इसके अलावा मैच में टीम के सर्वाधिक स्कोर का भी रिकॉर्ड बना है। क्लब क्रिकेट में माही क्रिकेट एकेडमी ने 704 रन बनाकर सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्डै बनाया। इससे पहले यह कीर्तिमान यूनाइटेड क्लब के नाम था। वर्ष 2006 में यूनाइटेड क्लब ने 45 ओवर के मैच में 630 रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था।
22 डबल और 7 ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं स्वास्तिक
स्वास्तिक चिकारा ने पहली बार अपनी बल्लेबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींचा है। इससे पहले वह 40 ओवर के मैच में अपना हुनर दिखा चुके हैं। वह इससे पहले 148 गेंदों पर 356 रन बना चुके हैं। वह अंडर-14 और अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में 22 डबल और 7 ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं।
मूल रूप से हरियाणा के हैं रहने वाले
स्वास्तिक मूल रूप से हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। उनके गांव का नाम खेड़ी आसरा है। हालांकि, वह शुरुआत से गाजियाबाद के अटौर नंगला में रह रहे हैं। उनके पिता का नाम सुरेंद्र चिकारा है, जो दिल्ली पुलिस में तैनात हैं।
Updated on:
07 Dec 2019 10:38 am
Published on:
07 Dec 2019 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
