
टैटू आर्टिस्ट का रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
गाजियाबाद। सुबह के समय राजनगर इलाके के पास एलटी रेलवे ट्रैक से लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि वहां पर एक डेड बॉडी संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के बाद पता चला कि संजय नगर इलाके के रहने वाले लोकेश की यह लाश है। लोकेश राजनगर में ही टैटू आर्टिस्ट का काम करता था और बुधवार रात से संदिग्ध हालत में लापता था। परिवार ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर किया है। लोकेश के भाई जितेंद्र का कहना है कि लोकेश का बुधवार को किसी से झगड़ा हो गया था। उसके बाद से ही वह गायब था। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल्स पर पुलिस की थ्योरी काम कर रही है मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए लोकेश के भाई का सीधा-सीधा कहना है कि उसके भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया है, क्योंकि यदि वह आत्महत्या करता तो कोई सुसाइड नोट भी बरामद होता। इसके अलावा उसने बताया कि वह घर में खुशी से रह रहा था। किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था और ना ही किसी तरह की वह टेंशन में था। इसलिए सवाल यह खड़ा होता है कि वह कैसे आत्महत्या कर सकता है।
Published on:
25 Oct 2018 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
