7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैटू आर्टिस्ट का रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल्स पर पुलिस की थ्योरी काम कर रही है मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
tetoo artist

टैटू आर्टिस्ट का रेलवे लाइन के किनारे मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी

गाजियाबाद। सुबह के समय राजनगर इलाके के पास एलटी रेलवे ट्रैक से लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि वहां पर एक डेड बॉडी संदिग्ध हालत में पड़ी हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के बाद पता चला कि संजय नगर इलाके के रहने वाले लोकेश की यह लाश है। लोकेश राजनगर में ही टैटू आर्टिस्ट का काम करता था और बुधवार रात से संदिग्ध हालत में लापता था। परिवार ने इस मामले में हत्या का शक जाहिर किया है। लोकेश के भाई जितेंद्र का कहना है कि लोकेश का बुधवार को किसी से झगड़ा हो गया था। उसके बाद से ही वह गायब था। उधर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व प्रधान और उसके एक साथी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा हुआ दर्ज

हत्या या आत्महत्या दोनों ही एंगल्स पर पुलिस की थ्योरी काम कर रही है मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए लोकेश के भाई का सीधा-सीधा कहना है कि उसके भाई की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया है, क्योंकि यदि वह आत्महत्या करता तो कोई सुसाइड नोट भी बरामद होता। इसके अलावा उसने बताया कि वह घर में खुशी से रह रहा था। किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था और ना ही किसी तरह की वह टेंशन में था। इसलिए सवाल यह खड़ा होता है कि वह कैसे आत्महत्या कर सकता है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग