28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़कियां सावधान! व्हाट्सएप प्रोफाइल पर अगर रियल फोटो लगाते हैं तो यह खबर आपके लिए है

युवती के फोन पर अचानक से गंदी-गंदी मैसेज और फोन आने लगे

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Sep 17, 2016

whatsapp

whatsapp

गाजियाबाद। अगर आपके घर परिवार की कोई महिला सदस्य अपने व्हाट्सएप पर अपनी ओरिजिनल डीपी इस्तेमाल करती हैं। तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दिल्ली के पास यह डीपी खतरनाक साबित हुई है। इतनी खतरनाक की आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं। आज इस डीपी के इस्तेमाल की वजह से एक बेटी घर में बंद होने को मजबूर हो गई है। पूरी खबर आपको बताते हैं और ये भी बताते हैं कि आखिर ये डीपी है क्या।

गाजियाबाद में व्हाट्सएप धीरे-धीरे अब खतरा बनता जा रहा है। जिसने एक युवती को परेशानी में डाल दिया है। व्हाट्सएप डीपी का मतलब वो डिस्प्ले या प्रोफाइल पिक्चर जो आप अपने प्रोफाइल एकाउंट पर लगाते हैं। वहीं जब भी आपको कोई मैसेज भेजता है तो वो पिक्चर उसे दिखाई देती है। गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके की एक युवती ने भी इसी तरह अपनी डीपी अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगा रखी थी।

ये है मामला

अब पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप है की उसका व्हाट्सएप पिक्चर का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है। उसकी पिक्चर को फोटो शॉप के जरिए एडिट कर एक पंजाबी कॉल गर्ल्स नाम के फेसबुक पेज पर डाल दिया। साथ ही युवती का रियल मोबाइल नंबर भी डाल दिया गया। जिससे आज उस युवती को अश्लील कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। युवती पूरी तरह से परेशान है। क्योंकि लोग उसे फोन पर गंदी-गंदी बात कर रहे हैं। लिहाजा युवती ने पुलिस को शिकायत दी है।

एएसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा

एएसपी आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने महिलाओं को हिदायत भी दी है कि अगर आप अपने व्हाट्सएप पर डीपी इस्तेमाल कर रही है तो जरा संभलकर करे। हो सके तो ऐसी ओरिजिनल डीपी का इस्तेमाल ही न करें। अब पुलिस को उस शख्स की तलाश है जिसने ये घिनौनी हरकत अंजाम दी है।

ये भी पढ़ें

image