
6 गोलियां लगने के बाद भी बच गई महिला तो आरोपी ने वीडियो भेज दी ऐसी धमकी कि पुलिस के भी उड़े होश
गाजियाबाद. थाना कविनगर इलाके के गांव बम्हेटा में 12 अक्टूबर को भरी पंचायत में अपनी पत्नी और ससुर को गोली मारने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त से अभी भी फरार है। बता दें कि आरोपी ने पत्नी को 6 और ससुर को 3 गोलियां मारी थीं, जिसके बाद दोनों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अब दोनों ही खतरे से बाहर हैं। इस मामले में आरोपी कपिल यादव समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अपने मंसूबे में नाकामयाब होने के बाद अब मुख्य आरोपी पहलवान कपिल यादव ने पत्नी मोनी के चाचा के मोबाइल पर एक धमकी भरा वीडियो भेजा है, जिसमें उसने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए समझौता करने का दबाव बनाया है। साथ ही धमकी दी है कि वह 10 नवंबर तक अपनी पत्नी के पूरे परिवार को ही खत्म कर देगा, जिसके बाद से पीड़ित परिवार खौफ के साए में हैं।
बता दें कि रविवार देर शाम गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण से मिलकर पीड़ित परिवार ने अपनी सुरक्षा की मांग की है। साथ ही वह वीडियो भी पीड़ित परिवार ने एसएसपी को दिखाया, जिसमें उसने धमकी दी है। इसके बाद आरोपी कपिल यादव के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके के गांव बम्हेटा के रहने वाले कपिल की शादी 2 साल पहले मेरठ की रहने वाली एक लड़की के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा। इस दौरान उनके घर एक पुत्र ने भी जन्म लिया, लेकिन इसके बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। हालांकि इस दौरान कई बार दोनों को रिश्तेदारों ने समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन विवाद सुलझने के बजाय बढ़ता ही चला गया और कपिल की पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर अपने पिता के घर चली गई। इसी बीच कपिल मौका पाते ही अपने बेटे को ससुराल से उठा लाया था। इस मामले में कपिल पर अपहरण का मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन अदालत में कपिल द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अपहरण का मामला शांत हुआ। उसके बाद से ही बेटा कपिल के ही पास रह रहा था।
उधर, कपिल की पत्नी भी अपने बेटे को अपने से जुदा नहीं देख पा रही थी। इसको लेकर कपिल के ससुर ने बम्हेटा गांव के पास ही बने एक फार्म हाउस में शुक्रवार को एक बड़ी पंचायत बुलाई। पंचायत में आपसी समझौते का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन पंचायत के दौरान ही अचानक कपिल को गुस्सा आ गया और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान कपिल के ससुर को करीब 3 पत्नी को 6 गोलियां लगीं। जैसे ही पंचायत में गोली चली तो भगदड़ मच गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित करते हुए पिता और बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तभी से दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब दोनों खतरे से बाहर हैं। लेकिन, अब कपिल यादव के वीडियो पर जान से मारने की धमकी देने के मामले से पीड़ित परिवार की नींद उड़ गई है और पूरा परिवार को खौफजदा है।
Published on:
28 Oct 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
