7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंडन एयरफोर्स की सुरक्षा में बड़ी चूक, संदिग्ध हुआ दाखिल

देर रात चलाया गया तलाशी अभियान, जवानों ने रात भर की चेकिंग, अभी भी जारी है तलाशी अभियान

3 min read
Google source verification

image

Sarad Asthana

May 06, 2016

terrorist

terrorist

गाजियाबाद।
पठानकोठ में हुए आतंकी हमले को अभी कुछ समय ही हुआ है, लेकिन कुछ संदिग्धों ने ऐसी ही दोबारा से एक कोशिश राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स में की। गुरुवार रात में करीब दो बजे एक संदिग्ध युवक स्टेशन की बाउंड्री को लांघकर अंदर दाखिल हो गया।


इसकी जानकारी एयरफोर्स के जवानों को लगते ही रात भर स्टेशन के भीतर अलर्ट घोषित किया गया। जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ अन्य युवक भी थे, जिनकी तलाश में अभी जवान जुटे हुए हैं। सुबह सेना भी इसकी सूचना मिलते ही अफसर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंच गर्इ। फिलहाल युवक से एयरफोर्स व सुरक्षा एजेंसी पूछताछ कर रही है। इसके बाद में गाजियाबाद पुलिस सारे मामले की छानबीन करेगी।




एयरफोर्स के अफसरों ने की मामले को दबाने की कोशिश

एयरफोर्स स्टेशन हिंडन में आंतकी घुसने की सूचना मिलने पर अफसरों ने पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के पीआरओ कैप्टन एचएस मेहता ने मीडियो को बताया कि ये माॅक ड्रिल की गई थी। ताकि पठानकोठ जैसे हमले से निपटने के लिए तैयारी की जा सके। वायुसेना की तैयारी का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। एयरबेस में न किसी को घुसने दिया गया और न ही कोई स्कूल खुले।


स्कूलों की बस को भी लौटाया गया


शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब जब एयरफोर्स पब्लिक स्कूल, केवी 1 और केवी 2 की स्कूली बसें प्रवेश के लिए बेस के मुख्य द्वार पर पहुंची तो उन्हें लौटा दिया गया। साथ ही रूटीन में प्रवेश पाने वाले दूसरे वाहनों की एंट्री भी नहीं हुर्इ। इस संबंध में स्कूल से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एयरफोर्स अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल बंद कर दिए गए हैं।


यह भी पढ़ें:
हिंडन एयरबेस पर पठानकोट जैसा हमला दोहराने की थी साजिश




गाजियाबाद पुलिस ने की संदिग्ध के मिलने की पुष्टि

गाजियाबाद पुलिस के एसएसपी धर्मेंद्र यादव ने हिंडन एयरफोर्स में संदिग्ध के मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में दो बजे सोनू नाम का एक युवक हिंडन एयरफोर्स की बाउंड्री को लांघकर अंदर दाखिल हुआ। रात में इसकी जानकारी मिलने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। फिलहाल उसको एयरफोर्स ने दबोच लिया है। सुरक्षा एजेंसी और एयरफोर्स पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इसके बाद में उसे गाजियाबाद पुलिस को सौंपा जाएगा।


पहले भी घुस चुका है लोनी का शख्स

इस घटनाक्रम से पहले भी लोनी का एक शख्स हिंडन एयरफोर्स में इसी तरीके से दाखिल हो चुका है। पहले उसने खुद को जैश ए मौहम्मद संगठन से जुड़ा हुआ बताया था।




बड़े स्टेशनों में शामिल है हिंडन एयरबेस

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन राजधानी दिल्ली से सटे होने के साथ साथ बड़े स्टेशनो में शामिल है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन समेत तीन ऐसे स्टेशन हैं, जहां पर वायुसेना का मालवाहक जहाज ग्लोबल मास्टर हमेशा तैनात रहता है।


आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क


हाल ही में दिल्ली में जैश आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गर्इ हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में पकड़े गए जैश के संदिग्ध आतंकी साकिर ने बताया था कि उनकी योजना हिंडन एयरबेस में पठानकोट जैसा हमला दोहराने की थी। इसके लिए लोनी से गिरफ्तार एक संदिग्ध ने अपने साथियों के साथ एयरबेस की कर्इ बार रेकी भी की थी।

ये भी पढ़ें

image