गाज़ियाबाद

पिता को मारने की धमकी देकर 14 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करता रहा चाचा, ऐसे खुला राज

गाजियाबाद में ‌फिर एक घटना ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया। यहां 14 साल की बच्ची के साथ उसके पिता के दोस्त ने धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया।

2 min read
मुंबई में 5 साल की बच्ची का यौन शोषण

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक आदमी अपने दोस्त के बेटी के साथ दो सालों से दुष्कर्म कर रहा था और किसी को कुछ बताने पर दोस्त को जान से मारने की धमकी दे रहा था। बेचारी नाबालिग बेटी अपने पिता को बचाने के लिए ये सब सहन कर रही थी।

मामा के घर गई किशोरी तब हुआ खुलासा

पिता को मारने की धमकी देकर दो साल तक दोस्त की बेटी से दुष्कर्म किया। इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की अपने मामा के घर गई थी। आरोपी लड़की को रोज फोन करता था। फोन पर वह लौटने को बोल रहा था और धमकी दे रहा था। शनिवार को फोन आने पर मामा ने पीड़िता से पूछा। इस दौरान आरोपित गाली-गलौज कर उसके लिए अश्लील बातें कह रहा था।


आरोपी दोस्त पर बहुत भरोसा करता था पिता

लड़की के पिता आरोपी दोस्त पर बहुत भरोसा करते थे, अपने पैसे भी वो आरोपी दीपक के खाते में जमा करवाते थे। दीपक ने एक कमेटी के पैसे भी काम के नाम पर हड़प लिया था।

सबके काम पर जाने के बाद घर आता था आरोपी

पीड़िता के पिता निर्माण साइट पर काम करते हैं जबकि मां मेड हैं। जब पीड़िता के माता-पिता काम पर चले जाते थे। तब आरोपी घर जाता था और पीड़िता के छोटे भाई-बहन को पैसे देकर बाहर भेज देता।


विरोध करने पर दिया धमकी

पुलिस के अनुसार दो साल पहले पीड़िता के पिता की दोस्ती साइट पर काम करने वाले दीपक से हुई। इसी के बाद दीपक पीड़िता के घर आने लगा। जब पहली बार दीपक ने नाबालिग से अश्लील हरकत की तो उसने विरोध किया। दीपक ने धमकी देते हुए कहा, ''तेरे पापा को मार दूंगा और तुझे उठा ले जाऊंगा। इसीलिए मुंह बंद रख।'' इस धमकी से पीड़िता सहम गई और चुप हो गई। इसके बाद दीपक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

पीड़िता ने मामा को आपबीती बताई तो वह उसे लेकर घर पहुंचे और लड़की के पिता को सारी बात बताई। पीड़िता के पिता ने मधुबन बापूधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बापूधाम पुलिस ने शनिवार रात रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर

Updated on:
11 Jun 2023 11:00 pm
Published on:
11 Jun 2023 10:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर