
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन के बनने की तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने धर्मार्थ विभाग द्वारा सौंपे गए नक्शे पर स्वीकृति दे दी है। अप्रैल के अंतिम सप्ताह से ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। राजकीय निर्माण निगम इस भवन को बनाने का काम करेगी। धर्मार्थ विभाग अभी तक जीडीए को 12 करोड़ 60 लाख की एक किस्त दे चुका है। धर्मार्थ विभाग को प्राधिकरण को कुल 50 करोड़ 40 लाख रूपए देने हैं।
108 करोड़ में बनकर तैयार होगा सीएम का सपना
इंदिरापुरम के शाक्ति खंड-4 में 9 हजार वर्ग मीटर में बनने वाले सीएम के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को बनाने में 108 करोड़ 39 लाख रूपए का खर्च आएगा। जिसमें से जमीन का मूल्य 50 करोड़ 40 लाख व 57 करोड़ 99 लाख भवन निर्माण पर खर्च होंगे। सरकार इसे लेकर कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य सरकार ने इस वर्ष पारित बजट में मानसरोवर भवन के लिए अलग से 94 करोड़ 20 लाख का इंतजाम किया था।
भवन में मिलेंगी यह सुविधाएं
राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि भवन का निर्माण 18 महीने में पूरा होगा। इसमें 280 आदमियों के रहने की व्यवस्था होगी। भवन में बेसमेंट समेत कुल 4 तल होंगे। बेंसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। जिसमें करीब 100 वाहनों के खड़े होने की जगह होगी। इसके बाद भूतल पर रिशेप्शन, प्रशासनिक कमरा, किचन, डॉयनिंग हॉल, फॉयर कंट्रोल रूम डायनिंग हॉल और मेडिकल रूम होगा। पहले तल पर सेमिनार हॉल व 4 और 3 सीटर डोरमेट्री , दूसरे तल पर कैफेटेरिया, तीसरे तल पर योगा सेंटर और 2 सीटर डोर मेट्री व चौथे तल पर मेडिटेंशन पवैलियन होगा। इसके अलावा इसमें लिफ्ट की सुविधा भी श्रद्धालुओं को मिलेगी।
जीडीए अधिकारी का कहना
जीडीए के नगर नियोजक इश्तियाक अहमद ने नक्शा पास होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि तय अनुंबध के अनुसार अप्रैल में ही धर्मार्थ विभाग जीडीए को जमीन के एवज में बकाया राशि भी सौंप देगा।जल्द से जल्द इस पर काम शुूरू हो जाएगा।
Published on:
17 Apr 2018 12:36 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
