गरीब राज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता आशीष उपाध्याय ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर प्रत्याशियों को उतारेगी। इसके लिए प्रयास तेज कर दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि ये तो नाम से ही जाहिर होता है कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है इस लिए गरीबों को पार्टी से जोडने का काम कर रहे हैं। बीजेपी, कांग्रेस, बसपा व सपा गरीबों की वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। जब जीत जाते हैं तो गरीबों को भूल जाते हैं।