हापुड़। हापुड़ जनपद में एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस हाइवे पर पलटने से हड़कंप मच गया। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर मोनाड कट के पास ये हादसा हुआ, गनीमत यह रही कि बस में सवार किसी यात्री के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। नेशनल हाइवे पर काम कर रहे मजदूरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी देखें-पत्रिका टीवी पश्चिमी उत्तर प्रदेश बुलेटिन
बताया जा रहा है कि हापुड़ रोडवेज की बस नोएडा से हापुड़ आ रही थी और बस में 50 यात्री सवार थे, हाईवे पर मोड़ होने के चलते बस का चालक बस की स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस हाईवे पर पलट गई। बस पलटने के बाद बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।