Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: IMD का डबल अलर्ट, 10 जिलों में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें नवीनतम पूर्वानुमान

IMD Weather Alert: मौसम विभाग का अभी- अभी नया अपडेट आया है। विभाग के अनुसार अगले 36 घंटों में लखनऊ, कानपुर और नोएडा में अति भारी बारिश होगी। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की बात कही गई है। जानें IMD का नवीनतम पूर्वानुमान।

2 min read
Google source verification
UP Weather :जानिए वह कौन से हैं जिले, जहां दो दिनों तक होगी जमकर बारिश

यूपी के 44 जिलों में 3 दिनों तक जमकर बारिश होगी।

IMD Weather Alert: दिल्ली- एनसीआर के निवासियों की शुक्रवार को सुबह हल्की बारिश हुई। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी कई जिलों में 36 घंटों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। दरअसल इस दौरान अति भारी बारिश होगी। इससे नदी ऊफान पर आने की वजह निचले इलाकों बारिश कहर मचा सकती है।

मौसम विभाग ने आज हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में 40 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में भी कई स्थानों पर ऐसी ही मौसम स्थिति बने रहने की संभावना है।


यह भी पढ़ें: IMD का नया अपडेट, 5 अगस्त तक इन जिलों में भीषण बारिश का डबल अलर्ट, 60 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

लखनऊ में बारिश की स्थिति
जुलाई के शुरुआती 10 दिनों में लखनऊ में 45 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई। 15 दिनों से बरसात नहीं हुई है। मानसून में लखनऊ में सामान्य बारिश 261.4 मिलीलीटर है, जबकि 260.02 मिलीमटर बारिश हो चुकी है। हालांकि, मौसम में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।

जिसके कारण चक्रवाती परिसंचरन औसत समुद्री तल से 5.8 किलोमीटर उपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इससे रविवार को कहीं-कहीं हल्की और मध्यम वर्षा हुई। एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है।

इन जिलों में होगी भीषण बारिश
शुक्रवार को जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में अति भारी बारिश होगी।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: डीप डिप्रेशन से मानसून हुआ उग्र, अगले 3 घंटे में इन जिलों में भीषण बारिश, चक्रवाती तूफान की भी चेतावनी