IMD का नया अपडेट, 5 अगस्त तक इन जिलों में भीषण बारिश का डबल अलर्ट, 60 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं
लखनऊ में बारिश की स्थितिजुलाई के शुरुआती 10 दिनों में लखनऊ में 45 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई। 15 दिनों से बरसात नहीं हुई है। मानसून में लखनऊ में सामान्य बारिश 261.4 मिलीलीटर है, जबकि 260.02 मिलीमटर बारिश हो चुकी है। हालांकि, मौसम में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है।
शुक्रवार को जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में अति भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, गाजियाबाद, नोयडा, मेरठ, आगरा, औरेया, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, हाथरस, जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।