12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Digital UP : यूपी का ये गांव हुआ हाईटेक, लोगों को फ्री में मिल रहा इंटरनेट

Digital India Campaign : यूपी का एक ऐसा भी गांव है जहां के प्रधान की मेहनत के बाद ग्रामवासियों के लिए फ्री वाईफाई सेवा शुरु की गई है।

3 min read
Google source verification
social media

महिला पति के फोन में करना चाहती थी ये काम, पति ने कर दिया इंकार तो पहुंच गई थाने और...

शक्ति ठाकुर

हापुड़। आज के डिजिटल दौर में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। फिर चाहे बात शहर की हो या गांव की, अधिकांश व्यक्ति इंटरनेट चलाते मिल जाएंगे। लेकिन यूपी का एक ऐसा भी गांव है जहां के प्रधान की मेहनत के बाद ग्रामवासियों के लिए फ्री वाईफाई सेवा शुरु की गई है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा गांव है भला जहां प्रधान ने लोगों के लिए फ्री वाईफाई सेवा शुरु कराई है।

यह भी पढ़ें : योगी ने सारे मिथक तोड़कर यहां रखा था कदम, अब उसकी वजह से ही भाजपा की हो रही हार!

बता दें कि हापुड़ जनपद का उपेड़ा गांव बड़े-बडे शहरों को टक्कर दे रहा है और इस गांव में आते ही आपको शहर जैसा माहौल दिखाई देना शुरू हो जाएगा। दरअसल, जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बसे उपेड़ा गांव की 12 हजार की आबादी के लिए जिला प्रशासन व ग्राम प्रधान की मेहनत से वाई फाई सेवा ग्राम पंचायत ने शुरू करा दी है। जिसके चलते हापुड़ का ये पहला गांव है जो वाईफाई गांव बन गया है। गांव में फ्री वाई फ़ाई सुविधा मिलने के बाद ग्रामीणों व युवाओ में है काफी उत्साह है और छात्रों को भी इससे पढ़ाई काफी सहायता मिल रही है।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने यूपी के इस एक्सप्रेस-वे का किया था उद्घाटन, कुछ दिन बाद ही टूटा एक हिस्सा!

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह ने कहा था कि भारत देश गांवों में बसता है। अब गांव भी स्मार्ट बनने लगे हैं। जिसके चलते हापुड़ जिले में प्रथम चरण में 8 गांव स्मार्ट बनाने के लिए चिंहित किए गए हैं। स्मार्ट गांवों में आधुनिकता की समस्त सुविधा मुहैया होंगी जबकि कूड़े का निस्तारण कर ऑर्गेनिक खाद बनाया जाएगा। जिससे ग्राम पंचायत की आय बढ़ेगी। साथ ही जिन घरों के बाहर से कूड़ा हटेगा उनसे दस रुपये शुल्क तथा दुकान आदि से 50 रुपये शुल्क लेकर ग्राम पंचायत की आय बढ़ाई जाएगी। इससे गांव में भी साफ सफाई रहेगी।

यह भी पढ़ें : 10वीं मंजिल पर एयरफोर्स कर्मी कर रहा था ऐसा काम कि चुपके से पहुंचे पुलिसकर्मी और पीछे से पकड़कर...

गांव में लगेंगे सीसीटीवी

इसी क्रम में ग्राम पंचायत में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही पेयजल के लिए ओवरहैड टैंक पर आरओ प्लांट भी लगाया जाएगा। एक तरफ जिले के 8 गांवों को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानों ने कमर कस ली है तो उपेड़ा प्रधान मेघराज सिंह एक साल से गांव को स्मार्ट बनाने पर लगे हुए हैं। जिन्होंने गांव में बीएसएनएल का टावर लगवाने के बाद डिवाइस लगवा दी है। 6 डिवाइस से पूरी ग्राम पंचायत वाई फाई हो गई है। जिसमें अब 12 हजार की आबादी को गांव में रहते हुए अपना नेट पैक रिचार्ज कराने से निजात मिल गई है

यह भी पढ़ें : मेरठ में गैस रिफलिंग के समय सिलेंडर फटा, दो बच्चों समेत तीन की मौत, कर्इ झुलसे

सीडीओ दीपा रंजन और डीपीआरओ ने बताया कि उपेड़ा जिले का पहला वाई फाई गांव बन गया है। जिसमें पूरी ग्राम पंचायत को वाईफाई कर दिया गया है। अब जैसे ही हाईवे पर वाहन उपेड़ा के पास होकर गुजरेंगे तो कोई भी अपना नेटवर्क वाईफाई से चला सकता है।

यह भी पढ़ें : इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किसानों के बच्चों को मिलेगी नौकरी, इस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

उपेड़ा ग्राम प्रधान मेघराज सिंह का कहना है कि 6 डिवाइस गांव में लगवा दी गई है। जबकि बीएसएनएल का टावर पहले से लगवा दिया गया था। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को कवर कर लिया गया है। जिसमें अनलिमिटेड डाटा रहेगा और इसका बिल ग्राम पंचायत की तरफ से जमा कराया जाएगा। देश के प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया का सपना पूरा करने के लिए गांवों में नेटवर्क पूरा करने का अभियान स्मार्ट गांवों से शुरू कर दिया गया है। डिजिटल इंडिया का सपना उत्तर प्रदेश में हापुड़ के गांव उपैड़ा ने पूरा किया है। जिसमें अब कोई भी ग्रामीण नेट से चलने वाले किसी भी उपकरण को चला सकता है। जल्द ही पूरे गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग