
गाजियाबाद। अभी तक आपने वाहनों पर भारत सरकार और प्रदेश सरकार लिखा देखा होगा। लेकिन, इन दिनों गाजियाबाद की सड़कों पर एक कार नंबर प्लेट की जगह गवर्मेंट ऑफ जाट लिखकर दौड़ रही है। इतना ही नहीं, काले शीशे कर इस गाड़ी का चालक जमकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। वहीं जानकारी मिलते ही गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस भी इस कार की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, गाजियाबाद में पुलिस लगातार जगह-जगह वाहन चेकिंग में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ एक बिना नंबर की फॉर्च्यूनर कार जिस पर गवर्नमेंट ऑफ जाट लिखा हुआ है, सड़क पर फर्राटे भर्ती हुई पुलिस की चेकिंग को मुंह चिढ़ा रही है। नियम और कानून को ताक पर रखकर इस कार का चालक बिना किसी खौफ के आराम से गाजियाबाद की सड़कों पर ड्राइविंग कर रहा है।
रविवार की शाम यह कार मेरठ रोड पर दौड़ती दिखाई दी। वहीं इस कार की वीडियो और फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसकी जानकारी मिलते ही अब ट्रैफिक पुलिस भी कार की तलाश में जुट गई है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर रमेश तिवारी का कहना है कि ऐसी कार का मामला सामने आया है। इसकी तलाश की जा रही है। गाड़ी का पता चलने पर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
24 Nov 2019 05:38 pm
Published on:
24 Nov 2019 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
