गाज़ियाबाद

Weather Updates: 8 जिलों में अगले 3 घंटे में अतिभारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट

Weather Updates: यूपी में मौसम पूरी तरह बदल चुका है। आने वाले कई दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं है। इसी बीच मौसम विभाग ने 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
यूपी के कई जिलों में आज बौछार पड़ने के आसार हैं

Weather Updates: यूपी में बारिश को लेकर मौसम ने सिर्फ 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां अतिभारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। आगामी दिनों में कुछ जगहों पर सिर्फ नाम मात्र की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्त उमस भरी गर्मी लोगों को पेरशान कर सकती है। सिर्फ उत्तरी तराई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। सोमवार को भी कुछ ही जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

यहां हल्की-फुल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 28 अगस्त को पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि, इस दौरान कही भी बिजली गिरने की आशंका नहीं है। सोमवार को लहरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, कुशीनगर, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर में बारिश होने के आसार हैं।

इन जिलों में हो सकती है बारिश

इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, देवरिया, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी और जौनपुर में भी कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। बदायूं, बरेली, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, सीतापुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी छुटपुट बारिश के आसार है। मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, अमरोहा और सहारनपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।

Published on:
28 Aug 2023 08:00 am
Also Read
View All

अगली खबर