Weather Update: आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इससे राजधानी लखनऊ या उत्तर प्रदेश में बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं।
Weather Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे मोका साइक्लोन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। कुछ मौसम जानकारों का कहना है कि इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा। इस पर आंचलिक मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इससे राजधानी लखनऊ या उत्तर प्रदेश में बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं। IMD के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में और उछाल देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में यूपी की सभी राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है।
लखनऊ में आज अधिकतम पारा 40 और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं बरेली में अधिकतम 38 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में अधिकतम 40 और न्यूनतम 23, मेरठ में अधिकतम 38 और न्यूनतम 22, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
IMD ने दी ये जानकारी
चक्रवाती तूफान मोचा पोर्ट ब्लेयर से लगभग 510 किमी पश्चिम में है। कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1160 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में अक्षांश 11.6 N और देशांतर 88.0 E के पास केंद्रित है।