
मानसून हुआ उग्र, यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं प्रदेश की कई जगहों पर मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है तो कई जिलों में बारिश रुक रुक कर भी हो रही है। हालांकि, बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में 14, 15 अगस्त तक प्रदेश में बारिश होने की पूरी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक अधिकांश जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में माध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। 10 अगस्त यानी आज की बात करें तो पश्चिमी यूपी में एक दो जगहों पर बारिश गरज चमक के साथ हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर झमाझम बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, गोरखपुर के अलावा कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर के साथ ही सिद्धार्थनगर व श्रावस्ती में झभाझम बारिश पड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश- हल्द्वानी में 31 सेंटीमीटर वर्षा, 3 घंटे की मूसलाधार बारिश ने ली 9 लोगों की जान, 200 को किया गया रेस्क्यू
इन जिलो में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच और लखीमपुर खीरी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होगी। वहीं, करीब 10 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र, कन्नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है।
Updated on:
10 Aug 2023 07:19 pm
Published on:
10 Aug 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
